scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Shane Warne Death Case: कौन हैं परशुराम पांडे? जिनसे निधन से 4 घंटे पहले शेन वॉर्न ने की थी मुलाकात

Shane Warne Death
  • 1/8

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का थाईलैंड में 4 मार्च को निधन हो गया था. शेन वॉर्न थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए थे, जहां हार्टअटैक आने की वजह से उनकी मौत हुई. पुलिस द्वारा इसमें किसी तरह का फाउलप्ले नहीं पाया गया है, लेकिन अब शेन वॉर्न के आखिरी पलों को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं. इन्हीं में एक शख्स को लेकर नई बात मालूम पड़ी है. 

(शेन वॉर्न फाइल फोटो)

Shane Warne Death case
  • 2/8

शेन वॉर्न को आखिरी बार जीवित देखने वाले लोगों में 44 साल के परशुराम पांडे भी थे. शेन वॉर्न का निधन जब हुआ, उससे चार घंटे पहले ही परशुराम पांडे की उनसे मुलाकात हुई थी. परशुराम पांडे, थाईलैंड में उसी रिजॉर्ट के पास टेलर शॉप चलाते हैं, जहां पर शेन वॉर्न रुके हुए थे. 

 

(शेन वॉर्न का पार्थिव शरीर: PTI Photo)

Shane Warne
  • 3/8

डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 मार्च को दोपहर एक बजे के करीब शेन वॉर्न Brioni tailors शॉप पर पहुंचे थे. परशुराम पांडे के यहां पर वह पहले भी आ चुके थे, साल 2019 में उन्होंने यहां से करीब 10 सूट खरीदे थे. तभी से शेन वॉर्न की परशुराम से जान-पहचान भी थी.

 

(शेन वॉर्न को याद करते फैन: PTI Photo)

Advertisement
Shane Warne MCD
  • 4/8

परशुराम पांडे ने डेलीमेल को बताया कि शेन वॉर्न उस दिन जब आए, तो काफी खुश थे क्योंकि वह लंबे वक्त के बाद थाईलैंड में आ रहे थे. शेन वॉर्न जब दुकान पर पहुंचे, तो परशुराम पांडे को गले भी लगाया. लेकिन उसके चार घंटे बाद ही शेन वॉर्न के निधन की बात सामने आ गई थी.

(शेन वॉर्न मेमोरियल: PTI Photo)

Shane Warne Updates
  • 5/8

परशुराम पांडे का कहना है कि वह एक शानदार ग्राहक थे और मैं उनका बड़ा प्रशंसक भी था. शेन वॉर्न अपने जिन दोस्तों के साथ थाईलैंड में रुके हुए थे, वहां मौजूद उनके एक दोस्त ने भी यहां से ही सूट बुक किए थे. अचानक हुए शेन वॉर्न के निधन से परशुराम पांडे भी हैरान हैं. 

(थाईलैंड में शेन वॉर्न के निधन की जांच से जुड़ी तस्वीर: PTI)

Warne Villa
  • 6/8

आपको बता दें कि शेन वॉर्न थाईलैंड के सैमुजाना विला में रुके हुए थे, जहां पर एक कमरे में उनका शव मिला था. शेन वॉर्न को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. 52 साल के शेन वॉर्न अपने कुछ दोस्तों के साथ एक दिन पहले ही थाईलैंड पहुंचे थे.

(शेन वॉर्न के विला का कमरा, Getty Photo)

Shane Warne Death case
  • 7/8

थाईलैंड पुलिस द्वारा शेन वॉर्न की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने से इनकार किया गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यह सामने आई थी कि शेन वॉर्न का निधन हार्टअटैक की वजह से ही हुआ था. शेन वॉर्न के पार्थिव शरीर को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा. 

 

(शेन वॉर्न के पार्थिव शरीर को ले जाती एम्बुलेंस, PTI Photo)

Shane Warne Last Picture
  • 8/8

यह शेन वॉर्न की आखिरी तस्वीर है, जो उनके दोस्त ने थाईलैंड में ही खींची थी. शेन वॉर्न के निधन के बाद टॉम हॉल ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था और अपने दोस्त को श्रद्धांजलि दी थी. 

Advertisement
Advertisement