scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Shane Warne Death: शेन वॉर्न के कमरे से मिला खून, थाईलैंड पुलिस बोली- अब पोस्टमॉर्टम पर नज़रें

Shane Warne Death
  • 1/8

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न की मौत के मामले में अहम अपडेट सामने आया है. थाईलैंड में 52 साल के शेन वॉर्न का निधन हार्टअटैक की वजह से हुआ था. अब थाईलैंड पुलिस का कहना है कि शेन वॉर्न के कमरे से खून मिला है. 

Warne Death
  • 2/8

शेन वॉर्न की मौत के बाद स्थानीय पुलिस ने बयान में कहा है कि जिस कमरे में शेन वॉर्न का शव था, वहां पर उसमें बड़ी मात्रा में खून मिला है. ये CPR की वजह से हुआ है, क्योंकि जिस वक्त CPR दिया जा रहा था तब शेन वॉर्न के मुंह से शायद खून निकला होगा.

Shane Warne
  • 3/8

थाईलैंड पुलिस के मुताबिक, शेन वॉर्न को जब हार्ट अटैक आया उससे पहले ही उनकी छाती में काफी दर्द हो रहा था. विला के कमरे में जब उन्हें पाया गया, तब वहां मौजूद लोगों ने उन्हें CPR दिया और एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाया गया. 

Advertisement
Shane Warne
  • 4/8

शेन वॉर्न के परिवार ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें पहले से ही अस्थमा और दिल से जुड़ी दिक्कतें थीं. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले अपने हार्ट को लेकर शेन वॉर्न ने डॉक्टर से मुलाकात की थी. 

Warne Death
  • 5/8

शेन वॉर्न को दिल से जुड़ी बीमारी थी, इसी वजह से पुलिस ने शुरुआत में इस मौत में किसी तरह की गड़बड़ी होने की बात को नकार दिया था. हालांकि अभी तक मौत का कारण क्या है, इसको लेकर किसी चीज़ की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम तक इंतज़ार करने को कहा है. 

Shane Warne
  • 6/8

रविवार को ही शेन वॉर्न के शव को रिजॉर्ट के पास से मेन थाईलैंड में शिफ्ट किया गया है. रविवार को शेन वॉर्न का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिसके बाद उनकी मौत का सही कारण सामने आ सकता है.  

Shane Warne
  • 7/8

थाईलैंड में मौजूद ऑस्ट्रेलिया के एम्बेस्डर ने थाईलैंड पुलिस से मुलाकात की है. शेन वॉर्न के शव को ऑस्ट्रेलिया वापस ले जाने की प्रक्रिया अभी बाकी है. इसके लिए स्थानीय पुलिस की मंजूरी मिलनी जरूरी है. 

Shane Warne India
  • 8/8

ऑस्ट्रेलिया की ओर से थाईलैंड को सभी तरह की मदद पहुंचाई जा रही है. ऑस्ट्रेलियन सरकार ने भी शेन वॉर्न को राजकीय विदाई देने की बात कही है. प्रधानमंत्री स्कॉट जॉनसन ने कहा है कि इसको लेकर शेन वॉर्न के परिवार से बात की जाएगी. 

(All Photos: PTI)

Advertisement
Advertisement