scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Shane Warne Funeral: शेन वॉर्न को विदाई, रो पड़े ग्लेन मैकग्रा, फोटोज में देखें अंतिम यात्रा

Shane Warne Funeral
  • 1/8

Shane Warne Funeral: ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड शेन वॉर्न का रविवार (20 मार्च) को अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान कई दिग्गज क्रिकेटर मौजूद रहे. इनमें पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा भी मौजूद रहे. उनके अलावा एलेन बॉर्डर, मार्क टेलर और मार्क वॉ जैसे कई लीजेंड शामिल रहे.

Glenn Mcgrath
  • 2/8

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर ग्लेन मैक्ग्रा इस वॉर्न की अंतिम विदाई में खुद को संभाल नहीं सके. वह भावुक हो गए और उनकी आंख से आंसू छलक गए. ग्लेन मैक्ग्रा ने कई सालों तक शेन वॉर्न के साथ ही क्रिकेट खेली थी. दोनों अच्छे दोस्त भी थे.

Warne_funeral
  • 3/8

शेन वॉर्न को अंतिम विदाई देने के लिए उनके बेस्ट फ्रेंड और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी पहुंचे थे. वॉर्न और वॉन एक दूसरे के प्रतिद्वंदी खिलाड़ी थे, लेकिन मैदान के बाहर इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी थी. यह कई बार देखा गया है.

Advertisement
Funeral
  • 4/8

यह अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सेंट किल्दा फुटबॉल क्लब में हुआ. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को संत स्कॉर्फ भी दिया गया. आखिर में परिवार और खास फ्रेंड्स ने अंतिम प्रक्रियाएं कीं. ताबूत को दफनाने के दौरान ‘Fix You’ गाना गाया.

Warne Funeral
  • 5/8

ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि शेन वॉर्न के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि वह जहां भी जाते थे, अपनी छाप छोड़ ही देते थे. वह कभी एकांतवासी या साधु की तरह तो नहीं थे, लेकिन वह हमेशा अपने जीवन में दोस्तों को काफी अहमियत देते थे.

Legends in warne funeral
  • 6/8

स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न का 4 मार्च को थाईलैंड में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 52 साल के थे. उनका पार्थिव शरीर 10 मार्च को थाईलैंड से ऑस्ट्रेलिया लाया गया. वॉर्न छुट्टियां मनाने के लिए थाईलैंड गए हुए थे.

Shane Warne
  • 7/8

शेन वॉर्न ने 15 साल के क्रिकेट करियर में कुल 145 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने कुल 708 विकेट लिए. वह दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी हैं. वॉर्न ने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को IPL का पहला खिताब भी जिताया था.

Team india
  • 8/8

All Photo Credit: Getty and Twitter.

Advertisement
Advertisement