scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Shane Warne: थाईलैंड में कैसे बीते थे शेन वॉर्न के अंतिम दिन? TV‌ सीरीज में खुलेंगे राज

shane warne
  • 1/8

क्रिकेटिंग लीजेंड शेन वॉर्न के असाधारण जीवन को एक नई मिनी सीरीज के माध्यम से चित्रित किया जाएगा. नाइन एंटरटेनमेंट कंपनी अगले साल प्रसारित होने वाली टेली सीरीज के लिए एक प्रोडक्शन कंपनी के साथ डील करने में जुटी हुई है.
 

shane warne
  • 2/8

यह शो दिवंगत स्पिन गेंदबाज के रंगीन जीवन और करियर का जश्न मनाएगा. गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में शेन वॉर्न का थाईलैंड के कोह समुई में स्थित निजी विला दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. शेन वॉर्न की उम्र महज 52 साल थी.
 

shane warne
  • 3/8

नाइन के ड्रामा हेड एंडी रयान ने कहा कि नेटवर्क जनता को दिखाना चाहता है कि वॉर्न को क्या खास बनाता था. उन्होंने कहा, 'वार्नी का जीवन खुद आदमी की तरह नाटक से भरा था. हम यह पता लगाना चाहते हैं कि किस चीज ने वॉर्न को इतना खास बना दिया और लोगों पर उसका इतना शक्तिशाली प्रभाव क्यों पड़ा.'
 

Advertisement
shane warne
  • 4/8

रयान ने आगे कहा, 'वह एक खेल आइकन , एक राष्ट्रीय धरोहर, अंतरराष्ट्रीय प्रतीक थे. लेकिन वह एक लैरीकिन और एक आकर्षक एवं त्रुटिपूर्ण इंसान भी थे. उनके निधन पर राष्ट्रीय शोक ने हमें दिखाया था कि लोगों के दिलों पर उनका किस तरह का प्रभाव था.'
 

shane warne
  • 5/8

नाइन नेटवर्क चार प्रमुख प्रसारण नेटवर्क में से एक है, जिसमें 7, एबीसी और फॉक्सटेल भी शामिल हैं. ये सभी 30 मार्च को शेन वॉर्न के राज्य स्मारक सर्विस को प्रसारित करने की तैयारी कर रहे हैं. विदेशी प्रसारक भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले इस कार्यक्रम को प्रसारित करने पर विचार कर रहे हैं.
 

shane warne
  • 6/8

यह पहली बार नहीं होगा जब वॉर्न के जीवन को नाटकीय रूप में बनाया गया है. ऑस्ट्रेलियाई गायक और अभिनेता एडी परफेक्ट ने 2008 में संगीतमय कॉमेडी शेन वार्न: द म्यूजिकल लिखी, जिसमें उनके उतार-चढ़ाव से भरे‌ व्यक्तिगत जीवन को दिखाया गया था.
 

shane warne
  • 7/8

शेन वॉर्न ने कुल 145 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान वॉर्न 25.41 की औसत से 708 विकेट चटकाए, जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है.
 

shane warne
  • 8/8

वॉर्न ने 194 वनडे इंटरनेशनल में 293 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनका औसत 25.73 एवं स्ट्राइक रेट 36.3 का रहा था. वनडे इंटरनेशनल करियर ने एक बार पांच विकेट चटकाए थे.

सभी फोटो क्रेडिट: (getty)

Advertisement
Advertisement