ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड और स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है. थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के दौरान शुक्रवार को संदिग्ध हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ. वॉर्न की लव लाइफ हमेशा ही विवादों से भरी रही है.
शेन वॉर्न की शादी सिमोन कालाहन (Simone Callahan) के साथ हुई थी. उनके तीन बच्चे भी हैं. वॉर्न अपनी शादीशुदा जिंदगी की बीच भी महिलाओं से अफेयर रखते थे. इसी वजह से 2005 में उनका तलाक भी हो गया था.
इसी दौरान शेन वॉर्न पर कई फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल्स से सोशल मीडिया पर फ्लर्ट करने के भी आरोप लगे हैं. इनमें एक ब्रिटिस एक्ट्रेस Kate Beckinsale भी शामिल हैं. वॉर्न हमेशा ही कैट की पोस्ट पर कमेंट करते और लाइक भी करते थे. इसको फोटो भी वायरल हुए हैं.
साल 2000 में ब्रिटिश नर्स डोना राइट ने वॉर्न पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया था. आरोपों के मुताबिक वॉर्न ने फोन पर गंदी बातें की और अश्लील मैसेज भी किए. इन आरोपों के बाद शेन वॉर्न को उप-कप्तानी के पद से हाथ धोना पड़ा था. 2006 में 25 साल की एक्ट्रेस कोराली (Coralie Eichholtz) को भी मैसेज कर मिलने के लिए बुलाया था.
शेन वॉर्न महिलाओं के प्रति अपनी भावनाएं कंट्रोल में नहीं रख पाते थे. ऐसी कई घटनाएं सामने भी आई हैं. 2005 में जब शेन वॉर्न इंग्लैंड दौरे पर एशेज सीरीज खेलने पहुंचे थे. तब ये खबरें आई थीं कि उनका इंग्लैंड में एक स्टूडेंट लौरा सेयर्स और केरी कॉलिमोर नाम की महिला से अफेयर चल रहा है.
2013 में शेन वॉर्न का नाम हॉलीवुड स्टार लिज हर्ले (Elizabeth Hurley) के साथ भी जुड़ा था. साल 2011 के आखिर में दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी. 17 दिसंबर 2013 को WHO मैगजीन ने दोनों के रिश्ते के टूटने की पुष्टि की थी. हालांकि एक-दूसरे से अलग होने के बाद भी दोनों अक्सर साथ दिखते रहे.
शेन वॉर्न का अफेयर ऑस्ट्रेलियन मॉडल और डीजे एमिली स्कॉट (Emily Scott) से भी चला था. दोनों का यह अफेयर सिर्फ तीन महीने ही चला और सितंबर 2014 में ब्रेकअप भी हो गया था. दोनों की साथ वाली पहली तस्वीर इसी साल मई में दिखी थी और जून में दोनों ने रिलेशनशिप कबूल किया था.