scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Shane Warne: वॉर्न को फैन्स ने बीयर रखकर किया याद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया ये बड़ा सम्मान

Shanw Warne
  • 1/8

ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर शेन वॉर्न का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. थाईलैंड के निजी विला में इस गेंदबाज ने आखिरी सांस ली. 52 वर्षीय वॉर्न दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक थे. वॉर्न के गुजर जाने के बाद दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स एवं क्रिकेटर्स उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

Indian players
  • 2/8

मोहाली टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले भारत और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने वॉर्न की याद में दो मिनट का मौन रखा. साथ ही, बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. वॉर्न के अलावा रोडनी मार्श को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनका शुक्रवार को ही निधन हुआ था. 

aus women team
  • 3/8

ऑस्ट्रेलिया की वूमेन्स टीम ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले वॉर्न की याद में मौन धारण किया. हैमिल्टन में खेले गए उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 12 रनोंं से मात देकर अपने विश्व कप अभियान का शानदार आगाज किया.

Advertisement
aus and pak team
  • 4/8

उधर, ऑस्ट्रेलिया एवं पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने रावलपिंडी टेस्ट में दूसरे दिन की शुरुआत से पहले शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी. साथ ही, वॉर्न के सम्मान में दूसरे दिन के मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई झंडे को आधा झुका दिया गया था. 

Shane Warne
  • 5/8

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में  जहां कुछ फैन्स ने इस दिग्गज स्पिनर के सम्मान में बियर की बोतल को वॉर्न की मूर्ति के पास में रख दिया था. वहीं कुछ फैन्स ने वॉर्न की फोटो और विकेट्स को मूर्ति के पास रखकर खास अंतर में श्रद्धांजलि अर्पित की.

Shane Warne
  • 6/8

भारतीय आर्टिस्ट सागर कांबली ने मुंबई में फुटपाथ पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर की पेंटिंग बनाकर वॉर्न की उपलब्धियों को याद किया. इस पेंटिंग को देखने के लिए सड़क पर भीड़ इकट्ठी हो गई.

shane warne
  • 7/8

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने उनके सम्मान में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के एक स्टैंड का नाम बदलने की घोषणा की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक एमसीजी के द ग्रेट साउदर्न स्टैंड को अब एसके वार्न स्टैंड के नाम से जाना जाएगा.

Shane Warne
  • 8/8

ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने शेन वॉर्न के निधन पर शोक जाहिर करते हुए कहा कि वॉर्न के निधन से ऑस्ट्रेलियाई फैंस दुखी और आहत हैं. इसके साथ ही उन्होंने वॉर्न को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की घोषणा की.

सभी फोटो क्रेडिट: (AP/Getty)

Advertisement
Advertisement