scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

शोएब अख्तर बोले- 5 सेकेंड में बल्लेबाजों को डरा देते हैं बुमराह, मो. आमिर-आसिफ से भी खतरनाक बॉलर

Shoaib Akhtar
  • 1/8

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को मौजूदा क्रिकेट का ‘ चतुर तेज गेंदबाज’ करार देते हुए कहा कि उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को उसी तरह छकाने की कला सीख ली है जिस तरह से कभी उनके देश के गेंदबाज किया करते थे.

Jasprit Bumrah
  • 2/8

अख्तर ने कहा कि मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के बाद चतुराई के मामले में बुमराह ‘सबसे काबिल गेंदबाज’ हैं. 

Jasprit Bumrah
  • 3/8

बुमराह महज पांच सेकेंड के अंदर बल्लेबाजों को डरा देते हैं. उन्होंने कहा, ‘विकेट लेने की क्षमता के कारण बुमराह सिर्फ पांच सेकेंड (रनअप) में बल्लेबाजों को डरा देते हैं.’

Advertisement
Jasprit Bumrah
  • 4/8

इस खेल को खेलने वाले सबसे तेज गेंदबाजों में से एक अख्तर बुमराह के टैलेंट से प्रभावित है. अख्तर ने यू-ट्यूब चैनल ‘स्पोर्ट्स टुडे’ से कहा, ‘वह शायद भारत के पहले गेंदबाज है, जो पिच पर घास देखने से पहले यह पता करते हैं कि हवा किस दिशा और किस गति से बह रही है.'

Jasprit Bumrah
  • 5/8

अख्तर ने कहा, ‘यह कला पहले पाकिस्तान के गेंदबाजों के पास थी. हम जानते थे कि हम हवा का कैसे इस्तेमाल कर सकते है.’ 
 

Shoaib Akhtar
  • 6/8

अख्तर ने अपना, वसीम अकरम और वकार यूनुस का उदाहरण देते हुए समझाया कि कैसे वे गेंदबाजी के समय हवा का इस्तेमाल करते थे. 
 

Shoaib Akhtar
  • 7/8

अख्तर ने कहा, ‘मैं, वसीम भाई और वकार भाई हवा की गति और दिशा देखकर तय करते थे कि किस छोर से गेंदबाजी करने पर हमें रिवर्स स्विंग मिलेगी.’ 
 

Shoaib Akhtar
  • 8/8

अख्तर ने कहा, ‘हम तेज गेंदबाजी के ‘मैकेनिक और एयरो डायनामिक्स’ को जानते थे, हमें पता होता था कि दिन के किस समय कितनी स्विंग मिलेगी. मैं मानता हूं कि बुमराह इस तरह की चीजों को जानते हैं.’ 

Advertisement
Advertisement