scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

शोएब अख्तर का दावा- इस गेंदबाज के सामने डिविलियर्स भी हो जाते थे बेबस

AB de villiers
  • 1/5

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स उनके टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के सामने रोना शुरू कर देते थे.

Shoaib Akhtar
  • 2/5

शोएब अख्तर ने साथ ही यह भी कहा कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भी यह कहा था. शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, 'वसीम अकरम से भी बड़ा गेंदबाज, जिसे मैंने गेंदबाजी करते देखा है, वह मोहम्मद आसिफ हैं.' 

mohammad asif
  • 3/5

शोएब अख्तर ने कहा, 'मैंने वास्तव में मोहम्मद आसिफ का सामना करते समय बल्लेबाजों को रोते हुए देखा है. लक्ष्मण ने एक बार कहा था, 'मैं इस आदमी का सामना कैसे करूंगा. डिविलियर्स ने एशियाई टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान सचमुच रोना शुरू कर दिया था.'

Advertisement
Shoaib Akhtar
  • 4/5

शोएब अख्तर ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि आसिफ के बाद बुमराह ही स्मार्ट गेंदबाज हैं.

Shoaib Akhtar
  • 5/5

शोएब अख्तर ने कहा, 'मुझे लगता है कि आसिफ के बाद मौजूदा समय में बुमराह स्मार्ट गेंदबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में लोगों को बुमराह की फिटनेस पर संदेह था, यहां तक कि मैंने भी उन्हें करीबी से देखा है. उनका बाउंसर सबसे तेज आता है.' बता दें कि है आसिफ का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. आसिफ ने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट, 38 वनडे इंटरनेशनल और 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 2005 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया था.

Advertisement
Advertisement