scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

भारत-पाक मैच में 3-W के साथ थे एक्सपर्ट, अकेले सचिन थे खिलाफ

भारत-पाक मैच में 3-W के साथ थे एक्सपर्ट, अकेले सचिन थे खिलाफ
  • 1/7
भारत-पाकिस्तान मैच में वेदर-विकेट मैटर नहीं करता. इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ जीत (WIN) मायने रखती है. ये बातें वर्ल्ड कप मैच से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कही थी. वेदर-विकेट-विन को देखते हुए मैच से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट ने टॉस जीतकर फील्डिंग के फैसले को सही बताया था, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ पहले बैटिंग करना फायदेमंद बताया था. ये खुलासा नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग ने किया. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर के यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने ये बातें कहीं. 
भारत-पाक मैच में 3-W के साथ थे एक्सपर्ट, अकेले सचिन थे खिलाफ
  • 2/7
सहवाग ने बताया कि मैच से पहले बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट ने पहले फील्डिंग करना सही बताया था,  लेकिन सचिन ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही फायदा होगा. सचिन ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले विकेट-वेदर मैटर नहीं करता. ये प्रेशर वाला मैच होता है जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, उस पर प्रेशर कम होगा. लक्ष्य का पीछा करना दोनों टीमों के बीच हमेशा चुनौती भरा होता है क्योंकि इस मैच में दबाव बहुत होता है.
भारत-पाक मैच में 3-W के साथ थे एक्सपर्ट, अकेले सचिन थे खिलाफ
  • 3/7
सहवाग ने कहा कि वर्ल्ड कप के 7 मैचों में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2003 में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आई थी, जब उसने 283 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. इसके अलावा कभी पाकिस्तान की टीम अच्छे लय में बल्लेबाजी करती नजर नहीं आई. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद की कप्तानी पर सहवाग ने कहा कि एक मैच के लिए किसी आलोचना ठीक नहीं है. हालांकि भारत के खिलाफ सरफराज ने कई गलती की थी. इस तरह की गलती धोनी से भी हुई थी.
Advertisement
भारत-पाक मैच में 3-W के साथ थे एक्सपर्ट, अकेले सचिन थे खिलाफ
  • 4/7
सहवाग ने कहा कि मैनचेस्टर के मुकाबले में पाकिस्तान ने गेंदबाजी अच्छी नहीं की. मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज नई गेंद से विकेट नहीं निकाल पाए. वहाब बीच के ओवरों में ही अच्छी गेंदबाज करते दिखे, लेकिन लय में नहीं नजर आए.
भारत-पाक मैच में 3-W के साथ थे एक्सपर्ट, अकेले सचिन थे खिलाफ
  • 5/7
सहवाग ने कहा कि  कप्तान सरफराज ने स्पिनर के लिए स्लिप रखी, लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए स्लिप हटा ली. ये उनका गलत फैसला था. शुरुआत में इस विकेट पर तेज गेंदबाज ही विकेट निकालने में सफल होते.
भारत-पाक मैच में 3-W के साथ थे एक्सपर्ट, अकेले सचिन थे खिलाफ
  • 6/7
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के आगे के सफर पर सवाल किया तो सहवाग ने साफ कहा कि पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में अब आगे जाते नहीं दिख रही है. इस बार वर्ल्ड में इंडिया और इंग्लैंड के बीच ही लड़ाई है. दोनों टीमें लय में हैं.
भारत-पाक मैच में 3-W के साथ थे एक्सपर्ट, अकेले सचिन थे खिलाफ
  • 7/7
वहीं, शोएब अख्तर ने कहा कि टीम इंडिया इंग्लैंड से मजबूत है. उसमें प्रेशर झेलने की क्षमता है और उसका बैटिंग लाइनअप भी शानदार है.  टीम इंडिया प्रेशर में अपना संतुलन बना लेती है, लेकिन बाकी सब में ऐसी क्वॉलिटी नहीं है.
Advertisement
Advertisement