सहवाग ने बताया कि मैच से पहले बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट ने पहले फील्डिंग करना सही बताया था, लेकिन सचिन ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही फायदा होगा. सचिन ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले विकेट-वेदर मैटर नहीं करता. ये प्रेशर वाला मैच होता है जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, उस पर प्रेशर कम होगा. लक्ष्य का पीछा करना दोनों टीमों के बीच हमेशा चुनौती भरा होता है क्योंकि इस मैच में दबाव बहुत होता है.