scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

दिल्ली के कप्तान अय्यर ने माना- अश्विन-रहाणे टीम के लिए होंगे अहम

Shreyas Iyer
  • 1/5

आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का मानना है कि लीग का आगामी सीजन कप्तान के तौर पर उनकी सबसे अहम चुनौतियों में से एक होगा. अय्यर ने 2018 सीजन के बीच में गौतम गंभीर से दिल्ली की कप्तानी ली थी.

Shreyas Iyer
  • 2/5

अय्यर ने आईपीएल टी-20 डॉट कॉम से कहा, 'यह निश्चित तौर पर पिछले सीजन से काफी अलग होगा, लेकिन चुनौतियां मुझे उत्साहित करती हैं. एक कप्तान के तौर पर यह निश्चित तौर पर मेरे लिए सबस अहम चुनौतियों में से एक है क्योंकि यह काफी अलग तरह से होने वाला है.'

Shreyas Iyer
  • 3/5

अय्यर ने कहा, 'यह काफी अलग होने वाला है. मुख्य बात यह है कि हम एक बारे में एक ही काम को हाथ में लें. हमें इस बारे में बताया गया है कि क्या करना है क्या नहीं. यह जरूरी है कि जो टीम में है और इस बबल में है वह इन सभी चीजों का पालन करें. दिल्ली ने इस बार अपनी टीम में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे को लिया है.'
 

Advertisement
Shreyas Iyer
  • 4/5

अय्यर ने इन दोनों को लेकर कहा, 'अश्विन और रहाणे हमारी टीम को गहराई प्रदान करेंगे और रिकी तथा मुझे विकल्प मुहैया कराएंगे कि हम अपनी अंतिम-11 को लेकर फ्लेक्सिवल रह सकें. यह दोनों काफी जानकार हैं और आईपीएल टीमों की कप्तानी कर चुके हैं. मेरे लिए एक कप्तान के तौर पर यह जरूरी है कि हम इन दोनों के अनुभवों का उपयोग करें.'

Shreyas Iyer
  • 5/5

अय्यर ने साथ ही कहा कि वह टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिग के साथ काम कर अपने आप को खुशकिस्मत मानते हैं. अय्यर ने कहा, 'मैं रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी के साथ काम कर काफी खुशकिस्मत महसूस करता हूं. वह महान खिलाड़ी हैं और हर किसी को, चाहे वो कोई सीनियर हो या टीम में आया हुआ नया खिलाड़ी, हर किसी को घर जैसा महसूस कराते हैं.'

Advertisement
Advertisement