scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Shreyas Iyer House: श्रेयस अय्यर हैं इस आलीशान घर के मालिक, जिम समेत ये सुविधाएं, देखें फोटोज़

Shreyas Iyer
  • 1/8

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस समय शानदार फॉर्म में हैं. श्रेयस ने सोमवार को समाप्त हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े थे. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने तीनों मुकाबलों में पचास का आंकड़ा पार किया था. आइए जानते हैं श्रेयस अय्यर से जुड़ी कुछ ऑफ-फील्ड चीजों के बारे में- 

lodhagroup
  • 2/8

श्रेयस अय्यर ने 2020 में मुंबई में एक हाई-एंड अपार्टमेंट में निवेश किया था और परेल इलाके में स्थित लोढ़ा वर्ल्ड क्रेस्ट में 2618 वर्ग फुट यूनिट खरीदी थी. मुंबई में जन्मे इस बल्लेबाज ने अपार्टमेंट के लिए 11.85 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जिसमें 24.7 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी शामिल थी.

shreyas iyer
  • 3/8

श्रेयस अय्यर मुंबई में अपने माता-पिता और बहन के साथ रहते हैं. श्रेयस एक बार उनकी एक तस्वीर साझा की थी और इसे कैप्शन दिया था, 'यह तस्वीर पिछले कुछ महीनों में अपने परिवार के साथ की गई मस्ती को पूरी तरह से बयां करती है. उन्हें काफी मिस करता हूं.'

Advertisement
shreyas iyer
  • 4/8

श्रेयस अय्यर को जूते (sneakers) का कलेक्शन काफी पसंद है. अपने आलीशान घर में श्रेयस अय्यर ने हाई-एंड स्नीकर्स के लिए एक अलग कैबिनेट बना कर रखा हुआ है.

shreyas iyer
  • 5/8

क्रिकेटर्स के लिए फिटनेस काफी मायने रखता है. श्रेयस अय्यर के घर में जिम करने के लिए एक अलग जगह है, जहां जिम से संबंधित सारे उपकरण एवं सामान रखे हुए हैं.

shreyas iyer
  • 6/8

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के घर में एक डॉगी भी है, जिसका नाम बेट्टी है. श्रेयस अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी फोटो शेयर करते रहते हैं.

shreyas-virat
  • 7/8

लॉकडाउन के दौरान पता चला कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पड़ोसी हैं. दोनों एक ही इमारत में नहीं लेकिन निश्चित रूप से आसपास के एरिया में रहते हैं. 

kohli-iyer
  • 8/8

श्रेयस अय्यर ने एक बार कोहली को चौंका दिया था क्योंकि उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान को नीर डोसा भेजी थी. बदले में कोहली ने उन्हें मशरूम बिरयानी भी भेजी और उम्मीद जताई कि श्रेयस और उनके परिवार को यह पसंद आएगी.

सभी फोटो क्रेडिट: (getty/instagram)

Advertisement
Advertisement