India vs New Zealand ODI: न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में खराब शुरुआत की है. पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस मैच में भारतीय टीम की कमजोर गेंदबाजी और धीमी बल्लेबाजी की जमकर आलोचना हुई है. लगभग हर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने बेहद धीमी पारी खेली.
इस आलोचना और धीमी पारी को लेकर भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया, तो उन्होंने करारा जवाब दिया. अय्यर ने कहा कि मैदान पर जाकर सीधे टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर सकते. पिच और स्थिति को समझना होता है. फिर खेल आगे बढ़ता है.
श्रेयस अय्यर ने कहा, 'अभी आप जाकर तो सीधे टी20 मोड में नहीं खेल सकते हैं ना. क्योंकि हर खिलाड़ी के पास बहुत समय रहता है. अगर पिच के बारे में पता रहे, तो आप उस हिसाब से अपनी बैटिंग की रणनीति तैयार कर सकते हो. विकेट पर रुकना पड़ता है. हर विकेट (पिच) एक जैसा नहीं होता है.'
उन्होंने कहा, '50 ओवर का खेल इतना बड़ा होता है कि टाइम टू टाइम चेंज हो जाता है. 10 ओवर के बाद सूर्यास्त हो जाता है, तो ओस आ जाती है. ऐसे में पता नहीं होता है कि विकेट कैसा होगा. वैसे माइंडसेट तो हमेशा ही रन बनाने का होना चाहिए, लेकिन बॉलर भी पूरी रणनीति के साथ आते हैं. ऐसा नहीं है कि हम एक ही तरह से खेल सकते हैं. ऐसा तो सिर्फ टी20 में होता है.'
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में क्या भारतीय प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव हो सकते हैं? इस सवाल के जवाब में श्रेयस अय्यर ने कहा, 'बदलाव को तो मुझे अभी कुछ पता नहीं है. अभी एक मैच में क्या हो सकता है. ये तो मैनेजमेंट का जॉब है, मेरा नहीं है. बस इतना कहूं कि हम पूरी तैयारी से जाएंगे.'
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 306 का स्कोर बनाया था. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 76 बॉल पर 80 रन, शिखर धवन ने 77 बॉल पर 72 रन और शुभमन गिल ने 65 बॉल पर 50 रनों की पारियां खेलीं.
बीच मैच में ही टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई थी. यही कारण रहा कि जो स्कोर 350 तक जाता हुआ दिख रहा था, वह 306 पर ही रुक गया. जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया.