भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को खत्म हुई टी-20 सीरीज के सबसे बड़े स्टार श्रेयस अय्यर साबित हुए. तीनों ही मैच में श्रेयस ने फिफ्टी जड़ी और पूरी सीरीज में एक बार भी आउट नहीं हुए. लेकिन श्रेयस अय्यर के इस कमाल ने टीम मैनेजमेंट की एक चिंता भी बढ़ा दी है, क्योंकि आने वाले वक्त में प्लेइंग-11 में किसे एंट्री मिलेगी और किसे नहीं, ये एक बड़ा सवाल होगा.
श्रेयस अय्यर को लगातार तीन मैच में मौका इसलिए मिल पाया, क्योंकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे. विराट कोहली ने इस सीरीज में आराम लिया था, जबकि सूर्यकुमार यादव अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाए थे.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में भी श्रेयस अय्यर को इसलिए ही मौका नहीं मिल पाया था. इसका जिक्र कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया था कि टीम कॉम्बिनेशन की वजह से श्रेयस अय्यर जैसे शानदार प्लेयर को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ रहा है.
अब टीम इंडिया के लिए मुश्किल ये है कि श्रेयस अय्यर जब इतनी बेहतरीन फॉर्म में हैं, तब उन्हें कैसे बाहर बैठाया जाएगा. क्योंकि भारत अब जब भी अपना अगला टी-20 मैच खेलेगा, तब तीसरे नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय होगा.
चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम इंडिया पांचवें नंबर पर रवींद्र जडेजा को ट्राई कर रही है, फिर ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी होगी. ऐसे में श्रेयस अय्यर के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा.
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी में जुटी टीम इंडिया के लिए सही कॉम्बिनेशन बैठाना ही सबसे बड़ी चिंता का विषय है. कप्तान रोहित शर्मा बार-बार अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्ल्डकप की बात करते हैं और उसकी तैयारियों पर फोकस करने को कहते हैं.
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद भी यही कहा था कि उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने बयान दिया था कि वह खिलाड़ियों को सिर्फ यही भरोसा देना चाहते हैं कि कोई भी अपनी जगह को लेकर चिंता ना करे.