scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Indian Womens Team: विराट कोहली, रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हुईं स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड

India Team
  • 1/8

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. यहां हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है. टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. तीसरा मैच अभी बाकी है.

Team India
  • 2/8

सीरीज का दूसरा मैच शनिवार (25 जून) को हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत और ओपनर स्मृति मंधाना ने रिकॉर्ड पारी खेली. उन्होंने टी20 में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

Harman
  • 3/8

हरमनप्रीत ने पूर्व कप्तान मिताली राज का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हरमन टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 2372 रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. मिताली 2364 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गईं. मिताली ने इसी साल 8 जून को ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है.

Advertisement
Smriti Mandhana
  • 4/8

वहीं, स्मृति मंधाना ने टी20 इंटरनेशन मैचों में अपने 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इस तरह वह विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो गई हैं. मंधाना के अब टी20 इंटरनेशनल में कुल 2011 रन हो गए हैं.

Harmanpreet
  • 5/8

स्मृति मंधाना टी20 इंटरनेशन मैचों में अपने 2 हजार रन पूरे करने वाली भारत की पांचवीं बैटर (महिला-पुरुष) बन गई हैं. उनसे पहले कोहली और रोहित के अलावा हरमनप्रीत कौर और मिताली राज भी यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं.

Smriti and Harman
  • 6/8

सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशन रन बनाने वाले भारतीय बैटर (महिला-पुरुष)

रोहित शर्मा - 3313 रन
विराट कोहली - 3296 रन
हरमनप्रीत - 2372 रन
मिताली राज - 2364 रन
स्मृति मंधाना - 2011 रन

India vs Sri lanka
  • 7/8

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज दाम्बुला में खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 34 रन से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया. आखिरी यानी तीसरा टी20 मैच 27 जून को खेला जाएगा.

Indian Womens Team
  • 8/8

All Photo Credit: @BCCI.

Advertisement
Advertisement