scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

सौरव गांगुली ने किया है आश्वस्त, ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा भारत: CA

Sourav Ganguly
  • 1/5

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के प्रमुख अर्ल एडिंग्स ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन्हें आश्वस्त किया है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. 

Sourav Ganguly
  • 2/5

द ऑस्ट्रेलियन अखबार ने एडिंग्स के हवाले से कहा, 'मैं 100 फीसदी आश्वस्त हूं कि वे आ रहे हैं. सौरव गांगुली और मैं इसके बारे में कई दिनों से बात कर रहे हैं और हम पहले से ही योजना बना रहे हैं कि हम एक बार उन्हें और उनकी टीम को यहां देख सकें.'
 

Sourav Ganguly
  • 3/5

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दौरे की शुरुआत सीमित ओवरों की सीरीज के साथ होगी और फिर इसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.  टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 से 21 दिसंबर को एडिलेड में होने वाली डे नाइट टेस्ट से मैच होगी. अन्य स्थानों में मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर), सिडनी (सात से 11 जनवरी) और ब्रिसबेन (15 से 19 जनवरी) शामिल हैं.
 

Advertisement
Sourav Ganguly
  • 4/5

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम पर्थ या एडिलेड के बजाय सीधे ब्रिस्बेन पहुंचेगी और वह वहां क्वींसलैंड में जारी प्रतिबंधों के बावजूद क्वारनटीन को लेकर ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करेगी. 

Sourav Ganguly
  • 5/5

गांगुली फिलहाल यूएई में हैं, जहां आईपीएल का 13वां संस्करण खेला जा रहा है. कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी और वो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी.

Advertisement
Advertisement