ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को साउथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. गिलेस्पी, जेमी सिडन्स की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन में अपना पद छोड़ दिया था.
गिलेस्पी ने एक बयान में कहा, 'मुझे साउथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कोच बनने का अवसर दिए जाने पर सम्मान की अनुभूति हो रही है.'
एसएसीए में खिलाड़ियों, कोचों और ऑफ-फील्ड टीम के साथ काम करने का मौका मिलने से रोमांचित हूं. साउथ ऑस्ट्रेलिया के साथ काम करने को लेकर मै बहुत उत्सुक हूं.
गिलेस्पी के नाम बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी दर्ज है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2006 में चटगांव टेस्ट में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 201 रन की पारी खेली थी.