Sri lanka win Asia Cup 2022: श्रीलंका पिछले कुछ समय से आर्थिक दिवालियापन से जूझ रहा है. यहां महंगाई आसमान पर है और लोगों के लिए घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. इसी बीच मुश्किल हालात में क्रिकेट से एक अच्छी खबर सामने आई.
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 खिताब अपने नाम किया. उसने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में 23 रनों से जीत दर्ज की. इस तरह श्रीलंकाई टीम ने देशवासियों को खुशियों की सौगात दी.
खिताब जीतकर वतन लौटी श्रीलंकाई टीम का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया. फुलमालाओं के साथ पारंपरिक तौर से सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. यहां एक विशाल जुलूस के लिए बस तैयार खड़ी थी.
कुछ देर आराम के बाद खिलाड़ियों को ओपन बस में शहरभर में घुमाया गया. विशाल विक्ट्री परेड निकाली गई. इस दौरान फैन्स के बीच भी काफी उत्साह देखा गया. सड़कों पर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए लोग खड़े थे.
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की यह विक्ट्री परेड श्रीलंका के कटुनायके शहर से राजधानी कोलंबो के नॉर्मल रोड तक निकाली गयी. यह बस डबल स्टोरी थी, जिसका ऊपर वाला भाग ओपन था. इस परेड रूट पर हर जगह स्वागत किया गया.
बता दें कि इस बार एशिया कप श्रीलंका की मेजबानी में ही खेला गया था. आर्थिक हालात खराब होने और राजनीतिक अस्थिरता के चलते यह एशिया कप टूर्नामेंट यूएई में कराया गया था. इसमें मेजबान श्रीलंका ने ही खिताब जीता है.
फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था. मैच में टॉस हारकर श्रीलंका ने 171 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में पाकिस्तान टीम 20 ओवरों में 147 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका ने कुल छठी बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.