scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Sri lanka Test team for India Series: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, खिलाड़ी भारत पहुंचे

Sri lanka Test team
  • 1/8

Sri lanka Test team for India Series: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) की सेलेक्शन कमेटी ने भारत दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यह घोषणा शुक्रवार (25 फरवरी) को हुई. इस दिन सुबह ही सभी चयनित खिलाड़ी भारत के लिए रवाना भी हो गए थे.

Dimuth_karunaratne
  • 2/8

18 सदस्यीय टीम की कप्तानी दिमुथ करुणारत्ने को सौंपी गई. धनंजय डी सिल्वा को उपकप्तान बनाया गया है. टेस्ट टीम में सेलेक्टेट सभी खिलाड़ी भारत पहुंच गए हैं. इंडिया और श्रीलंका के बीच मार्च में दो टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी.

SL Team
  • 3/8

श्रीलंका टेस्ट टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निशांका, लाहिरु थिरिमाने, धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), कुशल मेंडिस (फिटनेस साबित करना होगा), एंजेलो मैथ्यूस, दिनेश चांडीमल, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस (चोट के कारण सीरीज नहीं खेलेंगे), लाहिरू कुमारा, सुरंगा लकमल, दुष्मंथा चमीरा, विश्वा फर्नांडो, जेफरी वेंडेरसी, प्रवीण जयाविक्रमा और लसिथ इंबुलदेनिया.

Advertisement
kusal mendis
  • 4/8

श्रीलंकाई टेस्ट टीम में शामिल दो खिलाड़ी निरोशन डिकवेला और धनंजय डी सिल्वा को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टी20 टीम रखा गया है. दोनों को चोटिल कुसल मेंडिस और महीश तीक्ष्णा की जगह रिप्लेस किया है.

Dimuth
  • 5/8

श्रीलंका टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे से सीधे भारत पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया में ही कुशल मेंडिस और महीश तीक्ष्णा को हेमस्ट्रिंग की शिकायत हुई थी. इसके चलते यह दोनों प्लेयर अब भारत के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.

Sri lanka team
  • 6/8

श्रीलंकाई टीम को पहले टी20 इंटरनेशनल में भारत के हाथों 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब दोनों टीम के बीच सीरीज का दूसरा मैच 26 और तीसरी टी20 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा.

SL Test Team
  • 7/8

टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. दोनों मैच 4 मार्च से मोहाली और 12 मार्च से बेंगलुरु में खेले जाएंगे. बेंगलुरु में होने वाला सीरीज का आखिरी टेस्ट डे-नाइट होगा.

Sri lanka team
  • 8/8

All Photo Credit: Twitter.

Advertisement
Advertisement