रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ आईपीएल के पांचवें सीजन का आगाज. सलमान खान ने दिया परफॉर्मेंस.
बॉलीवुड की ‘छम्मक छल्लो’ करीना कपूर ने अपनी फिल्मों ‘रा वन’ और ‘एजेंट विनोद’ के गानों पर डांस के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
जब कैटी पेरी मंच पर अपना परफॉर्मेंस दे रही थीं, तब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी डांस करने से खुद को रोक नहीं सके.
गौरतलब है कि भारत में यह कैटी पैरी का पहला परफॉर्मेंस था. हालांकि उन्होंने शादी भारत में ही रचाई थी.
कैटी पैरी ने फायरवर्क्स और कैलीफोर्निया गर्ल्स जैसे अपने सुपरहिट गानों को पेश किया.
पटाखों की गूंज के साथ लगभग ढाई घंटे चले रंगारंग समारोह का अंत हुआ.
बॉलीवुड के तड़के के बाद अंतरराष्ट्रीय स्टार कैटी पैरी ने संगीतमय प्रस्तुति पेश करके लोगों को मोहित कर दिया.
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला के साथ पॉप स्टार कैटी पेरी.
आईपीएल की ओपनिंग नाइट से प्रेस से रूबरू हुईं अमेरिकन पॉप स्टार कैटी पैरी.
कैटी पैरी ने अपने हिट गानों पर परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया.
आईपीएल उद्घाटन में ग्लैमर के तड़के ने नई उंचाइयों को छुआ जब बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की अगुआई में कई सितारों ने वाईएमसीए कॉलेज आफ फिजिकल एजुकेशन में अपना जलवा बिखेरा और अपनी प्रस्तुति से सबको झूमने को मजबूर कर दिया.
‘ओपनिंग नाइट’ के दौरान सभी नौ टीमों के कप्तानों ने एमसीसी की क्रिकेट भावना शपथ पर हस्ताक्षर भी किए.
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान ने इसके बाद अपनी सुपरहिट फिल्म ‘रेडी’ के गाने ‘ढिंका चिका’ पर जलवा बिखेरा जबकि बॉडीगार्ड, वांटेड, पार्टनर और जब प्यार किया तो डरना किया जैसी फिल्मों के सुपर हिट गानों पर भी डांस किया.
बिग बी की मौजूदगी से टी-20 लीग के पांचवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में चार चांद लग गए.
टी-20 लीग के उद्घाटन समारोह में क्रिकेटर डग बोलिंगर ने कैटी पैरी के साथ मिलकर ठुमके लगाए.
‘ओपनिंग नाइट’ के दौरान सभी नौ टीमों के कप्तानों ने एमसीसी की क्रिकेट भावना शपथ पर हस्ताक्षर भी किए.
बॉलीवुड का जलवा और अंतरराष्ट्रीय सितारों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आईपीएल के पांचवें सीजन की शुरुआत हुई.
अमिताभ बच्चन ने कार्यक्रम की शुरूआत ‘अगर मैं दोबारा जन्म लेता’ कविता के साथ की जिसे जाने माने गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है.
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी डॉन, डॉन टू और कमीने जैसी हिट फिल्मों पर नृत्य दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया.
अपने परफॉर्मेंस के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने कई बार स्टंट भी दिखाए.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से हरभजन सिंह को भी नाचने के लिए मजबूर कर दिया.
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान ने इसके बाद अपनी सुपरहिट फिल्म ‘रेडी’ के गाने ‘ढिंका चिका’ पर जलवा बिखेरा.
जबकि बॉडीगार्ड, वांटेड, पार्टनर और जब प्यार किया तो डरना किया जैसी फिल्मों के सुपर हिट गानों पर भी डांस किया.
69 वर्षीय स्टार अभिनेता की मजबूत आवाज और जानदार शैली तथा प्रख्यात नृत्य निर्देशक शामक दावर के निर्देशन में हुई नृत्य प्रस्तुति ने समारोह का समां ही बदल डाला.
करीना कपूर ने अपनी फिल्मों ‘रा वन’ और ‘एजेंट विनोद’ के गानों पर डांस के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
बॉलीवुड के तड़के के बाद अंतरराष्ट्रीय स्टार कैटी पैरी ने संगीतमय प्रस्तुति पेश करके लोगों को मोहित कर दिया.
‘ओपनिंग नाइट’ के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे.
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसके बाद ट्रॉफी को वापस पोडियम पर रखा.
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने वर्ष 2010 और 2011 में यह खिताब जीता था.
सलमान खान ने अपने चिर परिचित अंदाज में वाईएमसीए स्टेडियम में बैठे दर्शकों का मनोरंजन किया.
शो में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सलमान ने कोई मौका नहीं छोड़ा.
सलमान खान पहले भी आईपीएल के प्रति अपने झुकाव का खुलासा कर चुके हैं.
आईपीएल ओपनिंग नाइट के दौरान प्रियंका चोपड़ा का डांस मंत्रमुग्ध कर देने वाला था.
सह डांसरों के साथ नृत्य करती हुईं प्रियंका चोपड़ा.
दो बार की गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स टीम इसके बाद मंच पर उतरी और प्रियंका ने क्रिकेटरों के साथ हंसी मजाक किया.