scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

पुजारा बोले, स्मिथ-वॉर्नर अच्छे खिलाड़ी, चैलेंज के लिए तैयार टीम इंडिया के बॉलर्स

cheteshwar pujara
  • 1/9

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की मौजूदगी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत बनाती है, लेकिन चेतेश्वर पुजारा को भारत के ‘बेहतरीन’ गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है कि वे 2018-19 में टेस्ट सीरीज में मिली सफलता को फिर से दोहरा सकेंगे. उस सीरीज में पुजारा ने तीन शतकीय पारियों की मदद से 500 से ज्यादा रन बनाए थे, जिससे भारतीय टीम पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही थी.

cheteshwar pujara
  • 2/9

उस सीरीज में हालांकि स्मिथ और वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे. दोनों गेंद से छेड़छाड़ के कारण निलंबित थे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले भारत के इस भरोसेमंद बल्लेबाज ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम 2018-19 सत्र के मुकाबले थोड़ा मजबूत होगा, लेकिन फिर भी जीत आसानी से नहीं मिलती.’ 

cheteshwar pujara
  • 3/9

पुजारा का मानना है कि भारत के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की तिकड़ी 2018-19 की सफलता को फिर से दोहरा सकती है, जिससे घरेलू बल्लेबाजी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी.

Advertisement
cheteshwar pujara
  • 4/9

पुजारा ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि स्मिथ, वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन हमारे मौजूदा गेंदबाजों के बारे में अच्छी बात यह है कि उनमें से अधिकांश पिछली सीरीज में खेले थे और इस बार भी वह उससे अलग नहीं होगा.’ उन्होंने कहा, ‘वे जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में कैसे सफल होना है, क्योंकि उन्होंने अतीत में वहां सफलता का स्वाद चखा है. उनके पास अपने खेल के लिए योजनाएं हैं और अगर हम उसे अच्छी तरह मैदान पर उतरते हैं तो वे स्मिथ, वॉर्नर और लाबुशेन को जल्दी आउट करने में सक्षम होंगे.’

cheteshwar pujara
  • 5/9

पुजारा ने कहा, ‘अगर हम फिर से उस सफलता को दोहरा सके तो हमारे पास टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने का मौका होगा.’ टेस्ट सीरीज का पहला मैच डे नाइट का होगा जो एडिलेड में खेला जाएगा और 77 टेस्ट मैचों में 18 शतक के साथ 5840 रन बनाने वाले इस अनुभवी बल्लेबाज को भी शाम के समय खेलने की चुनौती का सामना करना होगा. भारतीय टीम के पास बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में खेलने का अनुभव है. 

cheteshwar pujara
  • 6/9

पुजारा ने कहा, ‘यह एक अलग चुनौती होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में गुलाबी गेंद के साथ अलग तरह की गति और उछाल होगी. हम ऑस्ट्रेलिया में गुलाबी कूकाबूरा से खेलेंगे (बांग्लादेश के खिलाफ, यह गुलाबी एसजी गेंद थी). यह थोड़ा अलग होगा.’ 

cheteshwar pujara
  • 7/9

पुजारा का मानना है कि विदेश में भारतीय टीम के पहले डे नाइट टेस्ट मैच में खेलने की चुनौती का सामना सामूहिक तौर पर करना होगा. पुजारा ने कहा, ‘एक टीम के रूप में और एक खिलाड़ी के रूप में गुलाबी गेंद और रोशनी का अभ्यस्त होना पड़ेगा. यह थोड़ा अलग होगा. शाम का समय अधिक चुनौतीपूर्ण है, लेकिन जैसा कि आप जानते है कि अधिक अभ्यास से आपको इसकी आदत हो जाएगी. इसमें थोड़ा समय लगता है.’ 

cheteshwar pujara
  • 8/9

इस 32 साल के खिलाड़ी को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में उनकी टीम इतिहास दोहराने में सफल रहेगी. उन्होंने कहा, ‘आप अपने दम पर मैच नहीं जीत सकते. हां, आप असाधारण प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन आपको जीतने के लिए अन्य खिलाड़ियों के समर्थन की आवश्यकता होती है. यहां तक कि पिछली सीरीज के दौरान भी गेंदबाजी इकाई उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था.’ 

cheteshwar pujara
  • 9/9

पुजारा ने कहा, ‘टेस्ट जीतने के लिए आपको 20 विकेट लेने होते है और पिछली सीरीज में भी सिर्फ मेरा प्रदर्शन नहीं था, दूसरे बल्लेबाजों ने भी मेरा साथ दिया था. यह टीम की सफलता थी. जब टीम सफल होती है तो वह गर्व का क्षण होता है.’ पुजारा ने इस चुनौतीपूर्ण सीरीज के लिए राजकोट स्थित अपनी अकादमी में पिता एवं कोच की देख-रेख में अभ्यास किया है. उन्होंने कहा, ‘जहां तक मेरा सवाल है, मैं खुश हूं कि मैं अभ्यास के साथ फिटनेस, रनिंग (दौड़) सत्र में भाग ले सका.’

Advertisement
Advertisement
Advertisement