scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- स्मिथ को कप्तान बनाने का समय आ गया

steve smith
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को फिर से टेस्ट टीम की कप्तानी दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि गेंद से छेड़छाड़ मामले में वह पहले ही ‘कुछ किए बिना बड़ी कीमत चुका चुके हैं.’

steve smith
  • 2/6

मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के कारण हुए विवाद के बाद स्मिथ ने कप्तान और डेविड वॉर्नर ने उपकप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था.

steve smith
  • 3/6

इसके बाद टिम पेन को टेस्ट और एरॉन फिंच को सीमित ओवरों के प्रारूप की कप्तानी सौंपी गई थी. हीली ने सेन रेडियो से कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अब से 12 से 18 महीने में वह टीम की कप्तानी करें, अगर वह चाहते हैं तो, क्योंकि वह पहले ही काफी भुगत चुके हैं.’

Advertisement
steve smith
  • 4/6

हीली ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि वह मजबूती से कप्तानी करें और खेल के शानदार नेतृत्वकर्ता बन कर आलोचकों को जवाब दें. मैं चाहता हूं कि वह वापसी करें, उन्होंने कुछ नहीं करने के बाद भी बड़ी कीमत चुकाई थी.’ 

steve smith
  • 5/6

तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया के अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि उन्हें हाल ही में टीम का इकलौता उप-कप्तान बनाया गया था. इससे पहले वह ट्रेविस हेड के साथ इस जिम्मेदारी को साझा कर रहे थे. 

steve smith
  • 6/6

हीली ने कहा कि कमिंस को टेस्ट से पहले अनुभव हासिल करने के लिए वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी दी जानी चहिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए इससे पहले रे लिंडवाल भारत के खिलाफ 1956 में टेस्ट में कप्तानी करने वाले आखिरी तेज गेंदबाज थे. 

Advertisement
Advertisement