scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

‘मांकड़िंग’ पर गावस्कर बोले- अश्विन ने इस बार दी चेतावनी, अगली बार नहीं चूकेंगे

Sunil Gavaskar
  • 1/7

दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि टी20 क्रिकेट अच्छी स्थिति में है और इसमें बदलाव की जरूरत नहीं है, लेकिन एक ओवर में दो बाउंसर की अनुमति दी जा सकती है. क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में बल्लेबाजों का दबदबा रहा है और सपाट पिचों पर गेंदबाजों के पास करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं होता.

Sunil Gavaskar
  • 2/7

यह पूछने पर कि क्या गेंदबाजों पर से दबाव कम करने के लिए नियमों में बदलाव जरूरी है, गावस्कर ने यूएई से पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा,‘टी20 क्रिकेट बहुत अच्छी स्थिति में है और बदलाव की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने कहा,‘यह बल्लेबाजों के अनुरूप है लिहाजा तेज गेंदबाजों को हर ओवर में दो बाउंसर डालने की अनुमति दी जा सकती है और बाउंड्री थोड़ी बड़ी होनी चाहिए.’ 

Sunil Gavaskar
  • 3/7

उन्होंने कहा,‘पहले तीन ओवरों में विकेट लेने वाले गेंदबाज को एक अतिरिक्त ओवर दिया जा सकता है, लेकिन इस प्रारूप में कोई बदलाव की जरूरत मुझे नहीं लगती.’ नियमों के बारे में उन्होंने कहा कि टीवी अंपायर को यह जांचने का अधिकार होना चाहिए कि गेंदबाज के गेंद डालने से पहले सामने के छोर पर खड़ा बल्लेबाज क्रीज से बहुत बाहर तो नहीं आ गया है. गावस्कर ने कहा, ‘ऐसा होने पर गेंदबाज उस बल्लेबाज को गेंद डालने से पहले रन आउट कर सकता है.’ 

Advertisement
Sunil Gavaskar
  • 4/7

उन्होंने कहा कि टीवी अंपायर को लगता है कि ‘नॉन स्ट्राइकर’ छोर पर बल्लेबाज ज्यादा आगे आ गया है तो चौका होने पर भी एक रन काटने का दंड हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘टीवी अंपायर अब देख ही रहे हैं कि गेंदबाज ने क्रीज से बाहर आकर तो गेंद नहीं डाली यानी नोबॉल तो नहीं है. इसी तरह से नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज भी क्रीज से बाहर तो नहीं आया है, यह भी देखा जा सकता है.’ 

Sunil Gavaskar
  • 5/7

वह लगातार ‘मांकड़िंग’ शब्द के प्रयोग का विरोध करते आए हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह भारत के महान क्रिकेटर वीनू मांकड़ का अपमान है. मांकड़ ने दिसंबर 1947 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक टेस्ट के दौरान बिली ब्राउन को इसी तरह आउट किया था. 

Sunil Gavaskar
  • 6/7

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन ने कहा था कि मांकड़ अपनी जगह सही थे और नियमों के दायरे में ही उन्होंने ऐसा किया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उस विकेट को ‘मांकड़िंग ’कहा. गावस्कर ने कहा, ‘पता नहीं खेल के मैदान पर इतने तथाकथित खेल भावना के विपरीत काम होते हुए भी इसी तरह के विकेट को नाम क्यों दिया गया. हम ‘चाइनामैन’ और ‘फ्रेंच कट’ के इस्तेमाल पर रोक लगाने की बात करते हैं तो इस शब्द का भी इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.’ 

Sunil Gavaskar
  • 7/7

उन्होंने ऑफ स्पिनर आर अश्विन की तारीफ की, जिन्होंने आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान एरॉन फिंच को क्रीज से बाहर निकलने पर चेतावनी दी, लेकिन यह भी कहा कि अगली बार वह रन आउट कर देंगे. उन्होंने कहा,‘अश्विन ने ऐसा करके कोच रिकी पोंटिंग के प्रति सम्मान जताया जो इस तरह के विकेट को लेकर नाराजगी जता चुके थे. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दे दी कि अब से कोई भी विकेट से बाहर निकलेगा तो वह रन आउट कर देंगे.’

Advertisement
Advertisement