scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

रोहित शर्मा के खराब शॉट पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- ये टेस्ट क्रिकेट है

India vs Australia
  • 1/8

रोहित शर्मा के आउट होने के तरीके पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सवाल खड़े किए हैं. रोहित ने शॉट्स मारने के चक्कर में लियोन की गेंद पर अपना विकेट फेंक दिया था. रोहित 44 रन बनाकर स्टार्क को कैच थमा बैठे थे.

India vs Australia
  • 2/8

गावस्कर ने चैनल 7 के साथ कमेंट्री के दौरान कहा, 'क्यों? क्यों? क्यों? आप विश्वास नहीं कर सकते कि रोहित ने ऐसा शॉट खेला. यह बहुत ही गैर जिम्मेदाराना शॉट था. आप देख रहे हैं कि लॉन्ग-ऑन और डीप स्क्वेयर लेग पर फील्डर मौजूद हैं.' 

India vs Australia
  • 3/8

गावस्कर ने कहा, 'आप कुछ गेंद पहले ही 2 चौके लगा चुके हैं. फिर आपने इस तरह का शॉट क्यों खेला. आप टीम के एक सीनियर खिलाड़ी हैं. इस शॉट के लिए कोई बहाना नही चल सकता है. आप उस कैच को देखें. स्टार्क के लिए वह बेहद आसान कैच था.' 

Advertisement
India vs Australia
  • 4/8

गावस्कर ने कहा, 'रोहित शर्मा ने अपना विकेट फेंक दिया. यह विकेट रोहित शर्मा ने विपक्षी टीम को तोहफे में दे दिया. रोहित शर्मा को पता होना चाहिए कि यह टेस्ट मैच है.' गावस्कर ने आगे कहा, 'एक बल्लेबाज के तौर पर आपको अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी. आपका इसे बड़े शतक में तब्दील करना जरूरी था, क्योंकि विपक्षी टीम ने 369 रनों का स्कोर खड़ा किया है.'

India vs Australia
  • 5/8

बता दें कि ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा काफी अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन कंगारू स्पिनर नाथन लियोन ने उन्हें अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया.

India vs Australia
  • 6/8

रोहित शर्मा (44) ने पुजारा के साथ मिलकर 49 रन जोड़े. 60 के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा ने 100वां टेस्ट खेल रहे नाथन लियोन की गेंद पर मिशेल स्टार्क को कैच दे दिया. रोहित शर्मा ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए. ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाएंगे, लेकिन वह ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के लालच में आ गए.

India vs Australia
  • 7/8

रोहित 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 20वें ओवर की 5वीं गेंद को लियोन ने फ्लाइट कराया. रोहित ने कदमों का इस्तेमाल कर गेंद को स्टैंड में छक्के के लिए भेजना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से पर लगकर हवा में उछल गई. जहां लॉन्ग-ऑन पर खड़े मिशेल स्टार्क ने शानदार कैच लपका.

India vs Australia
  • 8/8

नाथन लियोन ने इसी के साथ ही रोहित शर्मा को टेस्ट मैचों में छठी बार आउट किया. इससे पहले रोहित को साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और वर्नोन फिलेंडर क्रमशः 5 और 3 बार आउट कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement