आईपीएल 2020 सीजन के लिए सभी टीमें इस समय यूएई में क्वारनटाइन में हैं. इस लीग की शुरुआत 19 सितंबर को होगी. 10 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.
क्वारनटाइन में भी खिलाड़ी कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं, ताकि वह टूर्नामेंट के लिए खुद को फिट रख सके. चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट के वीडियो शेयर कर रहे हैं.
सुरेश रैना अपने होटल के कमरे में ही रस्सी कूदते हुए नजर आ रहे हैं. खुद को IPL से पहले फिट रखने के लिए रैना ने अपने होटल के कमरे को ही जिम बना लिया है.
रैना के कमरे में कैप्स के बहुत सारे कलेक्शन भी देखे जा सकते हैं. रैना की पत्नी प्रियंका ने कमेंट करते हुए लिखा, 'नाइस कैप्स कलेक्शन.'