scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Suryakumar Yadav Namaste Celebration: ताबड़तोड़ पारी के बाद सूर्यकुमार यादव का ‘नमस्ते’ सेलिब्रेशन वायरल, रोहित शर्मा ने बजाई ताली

Suryakumar yadav
  • 1/8

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की जीत हुई. कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 17 रनों से जीत हासिल की, इसी के साथ तीन टी-20 मैच की सीरीज़ को भारत ने 3-0 से अपने नाम किया. आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके बाद उनका एक सेलिब्रेशन वायरल हो रहा है.
 

SKY
  • 2/8

भारतीय टीम जब संकट में थी, उस वक्त सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 31 बॉल में 65 रन बनाए. इस दौरान उनकी पारी में 7 छक्के आए, जिसने मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया.

Suryakumar yadav namaste
  • 3/8

अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने एक अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने पिच पर खड़े होकर ही ड्रेसिंग रुम की तरफ नमस्ते सेलिब्रेशन किया. जहां बैठे कप्तान रोहित शर्मा और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने जमकर तालियां बजाई. 

Advertisement
Rohit Sharma
  • 4/8

बता दें कि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का कनेक्शन काफी पुराना है. इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और सूर्यकुमार यादव ने उनके अंडर खेलकर ही अपना स्तर काफी ऊंचा किया है. इसके अलावा रोहित का एक दस साल पुराना ट्वीट बार-बार वायरल होता है, जिसमें उन्होंने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की थी.

Venkatesh Iyer
  • 5/8

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में मुकाबले में भारत के 100 रन से पहले ही चार विकेट गिर गए थे. ऐसे में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं. दोनों के बीच सिर्फ 6 ओवर में 90 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मैच का रुख भारत की ओर किया.

India
  • 6/8

भारत ने इस मुकाबले में 184 रन बनाए थे, जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम सिर्फ 167 रन ही बना पाई थी. भारत ने इस मुकाबले को 17 रनों से अपने नाम किया. साथ ही टी-20 सीरीज़ पर भी 3-0 से कब्जा कर लिया. भारत ने इससे पहले वनडे सीरीज़ भी 3-0 से ही जीती थी.

Team india
  • 7/8

टीम इंडिया ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया और इसी के साथ वह टी-20 की रैंकिंग में नंबर एक भी बन गई है. सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम नंबर दो पर थी और इंग्लैंड के पास ताज था. लेकिन 3-0 के नतीजे के बाद ये बदल गया है.

Getty
  • 8/8

All Photos; Getty, BCCI

Advertisement
Advertisement