मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सूर्यकुमार यादव को आखिरकार टीम इंडिया में चुन लिया गया है. सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने टीम में सेलेक्ट होने पर रिएक्ट किया है.
टी20 टीम में सिलेक्शन होने के बाद इस बल्लेबाज ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर बैठे हुए अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ऐसा लगता है कि मैं सपना देख रहा हूं.
The feeling is surreal🇮🇳🧿❤️ pic.twitter.com/RccRbyYpx4
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) February 21, 2021
SKY के नाम से जाने जाने वाले सूर्यकुमार यादव की लंबे समय से भारतीय टीम में शामिल होने की चर्चाएं चल रही थीं. आईपीएल के पिछले सीजन के 15 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 480 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस को चैम्पियन बनाने में सूर्यकुमार यादव का अहम रोल था.
IPL 2020 के प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे में सूर्यकुमार यादव के चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. 30 साल के सूर्यकुमार को टीम इंडिया में शामिल होने के लिए लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.