ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली एशेज़ टेस्ट सीरीज़ का चौथा मैच ड्रॉ हो गया. सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन जब दोनों टीमें आमने-सामने थीं, तब टेस्ट क्रिकेट का असली रोमांच और मज़ा देखने को मिला. जहां फील्डिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया एक-एक विकेट के लिए मेहनत कर रही थी, तो वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज एक-एक बॉल को झेल रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए आखिरी एक विकेट नहीं मिल पाया, ऐसे में मैच ड्रॉ हो गया. लेकिन दर्शकों को ये सस्पेंस देखने में काफी मज़ा आया. क्योंकि जब कुछ ही ओवर बचे थे, तब ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेट लेने की हर कोशिश की जा रही थी.
जिस वक्त तेज गेंदबाज बॉलिंग कर रहे थे, तब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने चार-चार स्लिप लगा दीं. इसके अलावा गली, लेग गली, लेग स्लिप समेत कई फील्डर बल्लेबाज के आसपास ही थे ताकि कैच का कोई भी मौका छूट ना जाए.
Let's give Labuschagne an E for Effort on that appeal 😂 #Ashes pic.twitter.com/To5SxDKPMJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2022
ऐसा ही स्पिनर्स के वक्त भी हुआ, जहां शॉर्ट लेग, स्लिप, लेग स्लिप, कवर पूरी पिच के चारों ओर फील्डर्स की फौज तैयार हो गई थी. दिन ढल रहा था ऐसे में हालात ये हो गए थे कि मैच चालू रखने के लिए स्पिनर्स को लगाना पड़ा, इसलिए स्टीव स्मिथ भी बॉलिंग करते नज़र आए और उन्हें विकेट भी मिला.
Smith's first Test wicket since 2016! #Ashes pic.twitter.com/2pZKzpZaL3
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2022
जब इंग्लैंड के नौ विकेट गिर गए थे और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए था. तब हर किसी की सांसें थम गई थीं, ड्रेसिंग रूम में बैठे बेन स्टोक्स भी ये नज़ारा देख नहीं पाए और उन्होंने अपना मुंह ही ढक लिया. और हल्का-हल्का झांक कर मैच देखने लगे.
The final over adventures of Ben Stokes 😂 #Ashes pic.twitter.com/Kil9XNG3cE
— 7Cricket (@7Cricket) January 9, 2022
इसके अलावा जब स्टुअर्ट ब्रॉड बैटिंग कर रहे थे, उस वक्त वह पिच पर ही गिर पड़े. दरअसल, एक बॉल को छोड़ने के लिए वह हल्का पीछे हुए, तब उनका बैलेंस ही बिगड़ गया और इसी दौरान वह पिच पर ही लेट गए.
Pretty well played in the end #Ashes pic.twitter.com/h0BvoEtWGy
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2022
आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज़ सीरीज़ का ये चौथा टेस्ट मैच था, जिसे इंग्लैंड ने ड्रॉ करवा लिया और सीरीज में क्लीन स्विप से बच गई. अभी तक ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज़ में 3-0 से आगे है, एक मैच ड्रॉ हो गया और अब एक मैच ही बाकी है.
सिडनी में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने शानदार वापसी की. उस्मान ख्वाजा ने दोनों ही पारियों में शतक लगाया, करीब ढाई साल बाद वो टीम में वापस लौटे और ऐसा शानदार जश्न मनाया.