T20 Blast: खेल जगत में हमेशा नई टेक्नोलॉजी आती ही रही हैं. खासकर कोरोना महामारी के बाद तो सभी खेलों में काफी कुछ बदलाव हुए हैं. नियमों में बदलाव हुए. तकनीक समेत बाकी चीजों में भी बदलाव हुए हैं. मगर इस बार क्रिकेट में एक हैरान कर देने वाला बदलाव फैन्स को देखने को मिला है.
दरअसल, इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के एक मैच में फैन्स को हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला. मैच के दौरान एक कार मैदान में घुस आई. उसकी छत पर क्रिकेट बॉल रखी थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
बता दें कि यह छोटी खिलौने वाली रिमोट कंट्रोल कार थी. इस कार का इस्तेमाल बॉल को मैदान पर लाने के लिए किया गया था. इस कार को रिमोट कंट्रोल से चलाया जा रहा था. जब इस कार ने मैदान में एंट्री की, तो फैन्स भी हैरान रह गए और जमकर हंसने लगे.
याद हो कि क्रिकेट में बॉल हमेशा अंपायर ही लाते हैं या उनके ही हाथों में होती है. मगर इस बार बॉल लाने का नया तरीका फैन्स को काफी पसंद आया. यह वाकया यॉर्कशायर और सरे के बीच खेले गए मुकाबले में हुआ.
🚗 @Vitality_UK bringing out the match ball in style 😎 pic.twitter.com/rks0SBXabZ
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 6, 2022
इससे पहले फुटबॉल मैच में भी इस तरह के फॉर्मूल के अपनाया गया था. फुटबॉल जगत में कोरोना के बीच जून 2021 को इटली और तुर्की के बीच मैच खेला गया था. तब पहली बार कार से बॉल को मैदान पर लाया गया था.
मैच में टॉस हारकर जब यॉर्कशायर बैटिंग के लिए उतरी, उसी वक्त इस इलेक्ट्रिक कार के जरिए बॉल को मैदान में लाया गया. यह मैच भी काफी रोमांचक रहा, जो आखिरी बॉल तक गया. मुकाबले में यॉर्कशायर ने एक रन से जीत दर्ज की.
AMA AL FUTBOL?!? pic.twitter.com/b2vtoenHFs
— Carl Anka (@Ankaman616) June 11, 2021
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए यॉर्कशायर ने 5 विकेट पर 160 रन बनाए थे. जवाब में सरे की टीम 7 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. यॉर्कशायर के विकेटकीपर टॉम कोहलेर-कॉटमॉर प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 48 बॉल पर 62 रनों की पारी खेली.