scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

T20 World Cup: बांग्लादेशी प्लेयर्स के नाम हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड... जानकर चौंक जाएंगे आप!

टीम इंडिया
  • 1/8

टी20 विश्व कप 2022 में भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार (02 नवंबर) को एडिलेड ओवल में मुकाबला खेला जाना है. साउथ अफ्रीका से हार झेलने के बाद भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला जीतना काफी अहम है. वैसे बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला जीतने में भारतीय टीम को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
 

BAN Players
  • 2/8

बात जब बांग्लादेश-भारत के मुकाबले की हो रही है तो आपको बांग्लादेशी प्लेयर्स से जुड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं. आपको यह जानकर यह हैरानी होगी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के नाम पर कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें तोड़ना मुश्किल है. आइए जानते हैं ऐसे ही पांच बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में.
 

मुस्तफिजुर रहमान
  • 3/8

टेस्ट और वनडे डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच: मुस्तफिजुर रहमान दुनिया के इकलौते प्लेयर हैं जिन्होंने अपने टेस्ट एवं वनडे डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. जून 2015 में रहमान ने भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल डेब्यू पर 50 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे. इस प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश को 79 रनों से जीत मिली थी और मुस्तफिजुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. फिर मुस्तफिजुर ने अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला, जहां उन्होंने पहली पारी में 37 रन देकर चार विकेट लिए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

Advertisement
मोहम्मद अशरफुल
  • 4/8

सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक: साल 2001 में मोहम्मद अशरफुल ने अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक जड़ दिया था. इसके साथ ही अशरफुल सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले प्लेयर बन गए थे. अशरफुल ने जब श्रीलंका के खिलाफ यह शतक लगाया था तब उनकी उम्र  17 साल और 61 दिन थी. अशरफुल ने मुश्ताक मोहम्मद का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 1960 में 17 साल और 78 दिन की उम्र में शतक बनाया था.

अबुल हसन
  • 5/8

10वें नंबर पर शतक: टेस्ट डेब्यू पर दसवें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अबुल हसन के नाम है. हसन ने नवंबर 2012 में खुलना टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 123 गेंदों में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 113 रनों की पारी खेली थी. वैसे भी टेस्ट डेब्यू में नंबर-10 पर केवल दो प्लेयर शतक लगा पाए हैं. साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया के रेगी डफ ने अपने टेस्ट डेब्यू पर 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए थे.

सोहाग गाजी
  • 6/8

एक ही टेस्ट में शतक और हैट्रिक: सोहाग गाजी दुनिया के इकलौते प्लेयर हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में शतक बनाने के साथ-साथ हैट्रिक भी ली हो. अक्टूबर 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चिटगांव टेस्ट मैच में गाजी ने यह कारनाम किया था. गाजी ने उस मैच में अपनी टीम के लिए पहली पारी में नाबाद 101 रन बनाए थे. फिर कीवी टीम की दूसरी पारी में इस स्पिनर ने लगातार बॉल पर कोरी एंडरसन, बीजे वाटलिंग और डग ब्रेसवेल को चलता किया था.
 

शाकिब
  • 7/8

एक ही टेस्ट में शतक और दस विकेट: बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन गेंद और बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. नवंबर 2014 में शाकिब ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में अनूठा रिकॉर्ड बनाया था. उस टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 137 रन बनाए थे. बाद में वह उस टेस्ट मैच  में कुल 10 विकेट लेने में सफल रहे. शाकिब मौजूदा सदी में एक ही टेस्ट में शतक और 10 विकेट लेने वाले इकलौते प्लेयर हैं. शाकिब से पहले एलन डेविडसन, इयान बॉथम और इमरान खान ने पिछली शताब्दी में यह उपलब्धि हासिल की थी. मौजूदा समय में किसी भी क्रिकेटर के लिए इस रिकॉर्ड की बराबरी करना काफी मुश्किल है.
 

BAN Players
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images/AFP)

Advertisement
Advertisement