T20 World Cup 2022 Review: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2022 काफी यादगार रहा है. इसकी एक नहीं, बल्कि कई सारी वजहें हैं. इस सीजन में बारिश भी जमकर हुई, लेकिन उसने खेल बिगाड़ने की बजाय रोमांचक कर दिया. इसके चलते कई उलटफेर भी देखने को मिले.
फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतने वाली इंग्लैंड टीम भी ग्रुप स्टेज में बारिश के कारण आयरलैंड से मैच हारी थी. टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम ने उपविजेता पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में एक रन से करारी शिकस्त दी थी.
पाकिस्तान टीम का यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. उसने शुरुआत में दो मैच लगातार हारे, तो लगा कि वह ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाएगी. मगर 'कुदरत का निजाम' कहें, जो ट्रेंड हो रहा है, या उलटफेर... नीदरलैंड से साउथ अफ्रीका हारी और पाकिस्तान के लिए फाइनल का रास्ता साफ हो गया.
ग्रुप-2 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय टीम भी थी, जिसे इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. उसने ग्रुप में टॉप करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. मगर यहां इंग्लैंड ने 10 विकेट से ऐसे हराया, जैसे किसी कमजोर टीम को पटका हो.
ग्रुप-1 में डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमें थीं. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच होने के बाद तीनों ही टीमों बराबर 7-7 पॉइंट्स के साथ टॉप पर थीं. मगर बेहतर नेट रनरेट के चलते न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया.
ऑस्ट्रेलिया टीम अपने ही घर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी. उसका एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से धुल गया था. जिसमें बराबर अंक बांटने पड़े थे. इसी ग्रुप में श्रीलंका, अफगानिस्तान और आयरलैंड टीम भी थी, जो बाहर हो गईं.
सबसे बड़ा उलटफेर इस बार टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार खिताब जीत चुकी वेस्टइंडीज टीम ने झेला है. वह इस बार क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई है. उसे पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड ने 42 रनों से हराया था. फिर आयरलैंड ने विंडीज को 'करो या मरो' के मुकाबले में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत ही उलटफेर से हुई थी. सीजन के पहले मैच (क्वालिफाइंग राउंड) में नामीबिया जैसी कमजोर टीम ने श्रीलंका को मात देकर हर किसी को हैरान किया. नामीबिया ने यहां 55 रनों से जीत हासिल की और क्वालिफाइंग राउंड में दमदार शुरुआत की थी.
श्रीलंका के लिए अंत भी अच्छा नहीं रहा. वह ग्रुप स्टेज से तो बाहर हुई, लेकिन उनका एक खिलाड़ी दनुष्का गुनाथिलका रेप के आरोप में गिरफ्तार हो गया. दनुष्का अब भी सिडनी पुलिस की हिरासत में हैं. महिला ने उन पर रेप और बार-बार गला दबाने का आरोप लगाया.