टी20 वर्ल्ड कप 2022 का कल (16 अक्टूबर) से आगाज होने जा रहा है. इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को ब्रिसबेन में दो अभ्यास मुकाबले खेलने हैं. इन दो मैचों के लिए रोहित भारतीय टीम ब्रिसबेन पहुंच गई है. बीसीसीआई ने वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'टचडाउन ब्रिसबेन.'
एयरपोर्ट पर विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत मस्ती, दिनेश कार्तिक जैसे प्लेयर्स मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए. भारतीय टीम को 17 और 19 अक्टूबर को क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस गेम्स में भाग लेना है.
Touchdown Brisbane 📍#TeamIndia pic.twitter.com/HHof4Le3mP
— BCCI (@BCCI) October 15, 2022
भारतीय टीम रविवार को गाबा में पूरे स्ट्रेंथ के साथ पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेगी. फिर अगले दिन वह प्रैक्टिस मैच में मेजबानों का सामना करेगी. अभ्यास सत्र में मोहम्मद शमी के अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के भी रविवार को हिस्सा लेने की उम्मीद है. स्टैंडबाय के रूप में टीम में शामिल होने वाले शार्दुल और सिराज के देर रात पहुंचने की उम्मीद है. वहीं शमी ब्रिसबेन पहुंच चुके थे.
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है. बुमराह पीठ में तकलीफ के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए है. सिराज और शार्दुल की बात करें तो उन्हें क्रमश: शमी और दीपक चाहर की जगह स्टैंडबाय प्लेयर के रूप में नामित किया गया था. उधर प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने शमी की फिटनेस को लेकर भी जानकारी दी.
रोहित ने कहा, 'शमी को दो तीन सप्ताह पहले कोरोना हुआ था। उस समय उन्हें एनसीए बुलाया गया था. उन्होंने पिछले दस दिन में काफी मेहनत की है और अब वह ब्रिसबेन में हैं. वह कल हमारे साथ अभ्यास करेंगे. उनकी रिकवरी के बारे में जो कुछ सुना है, वह सकारात्मक है. शमी ने तीन चार गेंदबाजी सत्र में भाग लिए. हमने पिछले 12 महीने में खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट के पूरे उपाय किए, लेकिन चोट लग जाती है. टीम में जो भी हैं, उन्हें मैच प्रैक्टिस मिला है.'
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. दोनों देशों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. भारतीय टीम को पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया के पास पिछली हार का बदला चुकता करने का मौका है.
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.