scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप इतिहास में कौन है 99 रन पर नाबाद रहने वाला अकेला प्लेयर, जानिए ऐसे ही टॉप-5 रिकॉर्ड्स

भारतीय टीम
  • 1/8

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो गया है. फिलहाल, 16 अक्टूबर से क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं. सुपर-12 स्टेज के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे. भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलेगी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 2/8

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसे कई रिकॉर्ड बने हैं, जिन्हें शायद ही तोड़ा गया हो या दोहराया गया हो. ऐसा ही एक रिकॉर्ड 99 रनों पर नाबाद रहने का है. साथ ही वर्ल्ड कप इतिहास में एकमात्र कलाई के गेंदबाज कौन हैं, जिन्होंने एक मैच में 5 विकेट झटके हों. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में...

एडम जम्पा
  • 3/8

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा अकेले कलाई के ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी एक मैच में 5 विकेट झटके हैं. यह उपलब्धि उन्होंने 2021 के दुबई मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की थी. जाम्पा ने 19 रन देकर 5 विकेट निकाले थे.

Advertisement
शॉन पोलॉक
  • 4/8

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की पहली बॉल करने की उपलब्धि साउथ अफ्रीका के शॉन पोलॉक के नाम दर्ज हैं. वर्ल्ड कप इतिहास का पहला मैच 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था. तब पोलॉक ने पहली बॉल क्रिस गेल के सामने डाली थी. इस पर चौका लगा था.

उमर गुल
  • 5/8

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल अकेले बॉलर हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के किसी दो सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उमर गुल 2007 और 2009 में टॉप विकेट टेकर गेंदबाज रहे थे. दोनों सीजन में उन्होंने 13-13 विकेट लिए थे.

मार्लन सैमुअल्स
  • 6/8

टी20 वर्ल्ड कप में अब तक किसी भी फाइनल में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका है. सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड केन विलियमसन और वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुअल्स के नाम है. विलियमसन ने 2021 फाइनल में 85 रन बनाए थे. जबकि सैमुअल्स ने 2016 फाइनल में नाबाद 85 रन बनाए थे. मगर सैमुअल्स ने अपनी टीम को जिताया था, जबकि विलियमस को हार मिली थी.

ल्यूक राइट
  • 7/8

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 99 रनों पर नाबाद रहने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ल्यूक राइट के नाम दर्ज है. उन्होंने 2012 में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 99 रनों की पारी खेली थी. वह एक रन से शतक बनाने से चूक गए थे.

भारत ने 2007 में पहला सीजन जीता
  • 8/8

सभी फोटोज का क्रेडिट: ट्विटर

Advertisement
Advertisement