scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल, अजिंक्य रहाणे बोले- यहां कोई मसाला नहीं मिलेगा

Ajinkya Rahane speaks on captain Virat kohli
  • 1/6

टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को विराट कोहली की कप्तानी से जुड़े सवालों को खारिज कर दिया. रहाणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोर देकर कहा कि कोहली भारतीय टीम के कप्तान हैं और रहेंगे. आपको यहां कोई मसाला नहीं मिलेगा.

Ajinkya Rahane speaks on captain Virat kohli
  • 2/6

दरअसल, विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद खिलाड़ियों की शारीरिक भाषा को लेकर कहा था कि वो सही नहीं था. इसका जवाब देते हुए अजिंक्य रहाणे ने कहा कि ये हमेशा संभव नहीं होता कि आप हमेशा एक ही तरह की एनर्जी के साथ मैदान पर उतरें. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कई बार भारतीय खिलाड़ियों की एनर्जी में कमी लगी और ऐसा विराट कोहली की वापसी की वजह से नहीं था. रहाणे ने कहा कि कई बार हमें भी मैदान पर एनर्जी की कमी लगती है. विराट कोहली हमारे कप्तान हैं और वहीं रहेंगे. आपको यहां कोई मसाला नहीं मिलेगा. 

Ajinkya Rahane speaks on captain Virat kohli
  • 3/6

इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे का बचाव किया था. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहने वाले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पर कोहली ने कहा कि अगर आप कुछ उगलवाना चाहते हैं तो यह हो नहीं सकेगा. कप्तान कोहली ने कहा कि अजिंक्य और पुजारा हमारे सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट बल्लेबाज है और हमें उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है.

Advertisement
Ajinkya Rahane speaks on captain Virat kohli
  • 4/6

अजिंक्य रहाणे ने संवाददाताओं से कहा कि मैं अपने फॉर्म को लेकर विशेष चिंतित नहीं हूं. हमारा ध्यान हमेशा टीम पर होता है, न कि किसी विशेष खिलाड़ी पर. हम दो साल बाद घर पर खेल रहे हैं. अगर आप मेरे पिछले 10-15 टेस्ट मैचों को देखेंगे, तो आपको कुछ रन दिखाई देंगे.

Ajinkya Rahane speaks on captain Virat kohli
  • 5/6

रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि टीम के लिए अक्षर पटेल का फिट होना टीम के लिए अच्छा है. मैं अभी यह नहीं कह सकता कि दूसरे टेस्ट में कौन खेलने वाला है. हमारे सभी स्पिनर अच्छे हैं और मुझे यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे.

Ajinkya Rahane speaks on captain Virat kohli
  • 6/6

रहाणे को कप्तान बनाने की मांग: ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत के बाद से अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की काफी सराहना हुई. क्रिकेट फैंस ने उन्हें नियमित कप्तान बनाने की मांग की. हालांकि, रहाणे ने साफ कर दिया है कि विराट कोहली कप्तान हैं और आगे भी रहेंगे. रहाणे ने कहा कि मैं कोहली की इज्जत करता हूं. 

Advertisement
Advertisement