भारतीय क्रिकेट में एक दौर था जब एक ऐसे ऑलराउंडर की तलाश रहती थी, जो बल्ले और गेंद दोनों से प्रभाव छोड़ सके. हालात धीरे-धीरे बदले. पहले इरफान पठान आए. अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने अच्छे प्रदर्शन तो किए, लेकिन चोट के कारण उनका करियर ज्यादा दिन नहीं चल सका. इरफान पठान के बाद दौर आया रवींद्र जडेजा का. जडेजा करियर के शुरुआती दौर में टीम से अंदर-बाहर होते रहे, लेकिन पिछले 2-3 वर्षों की बात करें तो जडेजा एक परिपक्व खिलाड़ी के तौर पर सामने आए हैं. उन्होंने न सिर्फ गेंद, बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाया है और ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनका प्रदर्शन इसका गवाह है. जडेजा फिलहाल चोटिल हैं और इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में 5 फरवरी से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में किस ऑलराउंडर को जगह मिलेगी, ये बड़ा सवाल है.
ऑलराउंडर की रेस में जिन तीन खिलाड़ियों के बीच में टक्कर है, वो हैं हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल. चेन्नई टेस्ट के लिए गेंदबाजों की बात करें तो ईशांत शर्मा, जसप्रीम बुमराह, आर. अश्विन और कुलदीप यादव की जगह तय मानी जा रही है. लेकिन पेच फंसा है ऑलराउंडर को लेकर.
हार्दिक पंड्या: टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने अपना आखिरी टेस्ट सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 11 टेस्ट खेल चुके हार्दिक पंड्या 17 विकेट ले चुके हैं तो वहीं उनका बल्लेबाजी एवरेज 31.29 का रहा है, लेकिन हार्दिक को चुनने से पहले टीम मैनेजमैंट को ये भी देखना होगा कि क्या वो गेंदबाजी कर सकते हैं, क्योंकि 2019 में सर्जरी के बाद वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम ही गेंदबाजी किए हैं.
उन्होंने 2020 के आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की थी. कप्तान विराट कोहली भी साफ कर चुके हैं कि अगर हार्दिक टेस्ट मैच खेलते हैं तो उन्हें गेंदबाजी करनी पड़ेगी. हार्दिक पंड्या ने 11 टेस्ट मैच में से सिर्फ एक भारत में खेला है. चेन्नई की जिस पिच पर भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होंगी वो स्पिन को सपोर्ट करती है तो ऐसे में टीम मैनेजमेंट हार्दिक पंड्या के साथ जाए, इसके चांस कम हैं.
वॉशिंटगन सुंदर: किसी ने शायद ही कभी सोचा हो कि इस लिस्ट में इस खिलाड़ी का भी नाम होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे ने सबकुछ बदलकर रख दिया. वॉशिंगटन सुंदर को बतौर नेट बॉलर रोका गया था, लेकिन ब्रिस्बेन टेस्ट में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अपना लोहा मनवाया.
सुंदर ने मैच में 4 विकेट लेने के अलावा 62 और 22 रनों की पारी खेली. फॉर्म उनके साथ है. ऐसे में हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में उन्हें टीम में जगह मिल जाए.
अक्षर पटेल: इंग्लैंड के बल्लेबाज बाएं हाथ के स्पिनर्स के खिलाफ जुझते नजर आए हैं. श्रीलंका दौरे के दौरान भी ऐसा देखा गया था. वाशिंगटन सुंदर की तरह अक्षर पटेल को भी लिमिटेड ओवर क्रिकेट का ऑलराउंडर माना जाता है, लेकिन वो लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में इंडिया ए का हिस्सा रहे हैं.
2019-20 के रणजी सीजन में अक्षर पटेल ने 6 मैचों में 27 विकेट लिए थे और बल्ले से महत्वपूर्ण रन भी बनाए थे. उन्होंने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 134 विकेट लिए हैं और 1665 रन बनाए हैं. ऐसे में अनुभव और प्रदर्शन उनके साथ है और इसी के बदौलत पर वो ऑलराउंडर की रेस में चल रहे हैं. अक्षर पटेल वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. वो 38 वनडे और 11 टी-20 मैच खेल चुके हैं.