टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी रॉयल लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. 27 वर्षीय इस ऑलराउंडर का घड़ियों के प्रति शौक किसी से छिपा नहीं है. उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी घड़ियां हैं.
हार्दिक पंड्या ने अपनी नई घड़ी की तस्वीर फैन्स से साझा की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी फोटो अपलोड की है. पंड्या आईपीएल-14 के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में हैं और वहीं से उन्होंने अपनी नई घड़ी की झलक दिखाई है.
हार्दिक की ये नई घड़ी Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 ब्रांड की है. इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है. हार्दिक की इस नई घड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 में कुछ ऑफ-कैटलॉग वेरिएंट हैं, जो चुनिंदा ग्राहकों के लिए रिजर्व हैं और डार्क-डायल वॉच उनमें से एक है. इन अल्ट्रा-रेट Patek की कीमतें अलग-अलग हैं.
हार्दिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय-समय पर फैन्स के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हार्दिक 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के दूसरे चरण में खेलते हुए नजर आएंगे. वह मुंबई इंडियंस टीम का अहम हिस्सा हैं. हालांकि, पहले चरण में हार्दिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. वह अपने प्रदर्शन में सुधार की कोशिश करना चाहेंगे और अपनी टीम को लगातार तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा कराने का प्रयास करेंगे.
बता दें कि इस साल मार्च में आईपीएल-14 की शुरुआत हुई थी. टीम बबल में खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से बीसीसीआई ने इसे 4 मई को स्थगित करने का फैसला लिया था. अब इसके बचे हुए 31 मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में कराए जाएंगे.
आईपीएल के बाद हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिख सकते हैं. हार्दिक इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए भी नजर आ सकते हैं. श्रीलंका दौरे पर गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. पारस का मानना है कि चूंकि आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड कप है इसलिए हार्दिक पांड्या को अपना वर्क मैनेजमेंट करना होगा.