भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी में हैं और टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री काम पर लौटने से बेहद खुश हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौर पर भारत को तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से वनडे सीरीज से हो रही है.
रवि शास्त्री ने बुधवार को हार्दिक पंड्या, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर के साथ एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'काम पर लौट कर काफी खुश हूं.'
भारतीय टीम 12 नवंबर को सिडनी पहुंच गई थी और वह इस समय क्वारनटीन में है. टीम ने 14 नवंबर से अभ्यास करना शुरू कर दिया है.