विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 151 रनों से शिकस्त दे दी. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दोनों टीम के बीच अब अगला मुकाबला 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा. (Photo-Getty Images)
लॉर्ड्स टेस्ट के बाद भारत और इंग्लैंड की टीमों के पास लंबा ब्रेक है. दोनों टीमों को एक हफ्ते से ज्यादा का ब्रेक मिला है. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इस जीत का जश्न मनाने का लंबा समय मिल गया है. कप्तान विराट कोहली बुधवार को वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ डेट पर गए. (Photo-Getty Images)
विराट और अनुष्का ने लंदन के टेंड्रिल रेस्तरां में लंच किया. रेस्तरां के इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर साझा की गई. और कैप्शन में लिखा गया है, 'जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंच के लिए आए. बहुत खुशी हुई कि आपने हमारे यहां लंच का आनंद लिया.'
इससे पहले अनुष्का ने अपने ही अंदाज में टीम के जीत का जश्न मनाया. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में टीम इंडिया की तस्वीरें साझा की. अनुष्का ने विराट के फोटो को साझा किया और तस्वीर को कैप्शन दिया 'क्या जीत है! क्या टीम है!' बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नीले दिल वाले इमोजी के साथ भी एक तस्वीर को शेयर किया जिसमें मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा भी थे.
कोहली की बात करें तो उन्होंने टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में अच्छी कप्तानी की है, लेकिन बल्ले से अहम योगदान देने में नाकाम रहे हैं. श्रृंखला में उनके स्कोर 0, 42, और 20 हैं. (Photo-Getty Images)