टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले मुंबई के एक होटल में क्वारनटीन हैं. इस दौरान कोहली ने फैन्स से जुड़ने का फैसला किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब का एक खास सेशन रखा.
विराट जब फैन्स से चैट कर रहे थे तो उस दौरान उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी उनसे एक सवाल पूछ लिया. अनुष्का का ये सवाल कोहली या टीम इंडिया से जुड़ा हुआ नहीं था.
चैट के दौरान कोहली को रोकते हुए अनुष्का ने जो उनसे सवाल किया वह उनके हेडफोन को लेकर था. दरअसल, अनुष्का को उनका हेडफोन नहीं मिल रहा था, जिसके बाद उन्होंने विराट से पूछा कि मेरे हेडफोन कहां रखे हैं?
अनुष्का के इस सवाल पर विराट ने बड़े ही प्यार से जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'बेड के पास साइड टेबल पर, लव.' सवाल-जवाब का ये सेशन जारी रहा और एक फैन ने विराट से पूछा, 'आप खाली समय में क्या करते हैं.' कोहली ने जवाब में कहा, 'आराम करता हूं और अनुष्का के साथ कुछ अच्छे टीवी शो देखता हूं.'
सेशन के दौरान एक फैन ने विराट की बिटिया वामिका को लेकर सवाल किया. फैन ने पूछा कि वामिका का मतलब क्या होता है और क्या वह उसकी एक झलक दिखा सकते हैं. इसपर विराट ने कहा, ' वामिका देवी दुर्गा का एक नाम है. नहीं, हमने (विराट और अनुष्का) यह तय किया है कि हम अपने बच्चे को तबतक सोशल मीडिया पर नहीं लाएंगे, जब तक उसे सोशल मीडिया की समझ नहीं हो जाती और खुद अपना फैसला नहीं ले पाती.'