scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

फैन्स से चैट कर रहे थे विराट कोहली, बीच में अनुष्का शर्मा ने पूछा- मेरे हेडफोन कहां रखे हैं?

virat kohli
  • 1/6

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले मुंबई के एक होटल में क्वारनटीन हैं. इस दौरान कोहली ने फैन्स से जुड़ने का फैसला किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब का एक खास सेशन रखा. 
 

virat kohli and anushka sharma
  • 2/6

विराट जब फैन्स से चैट कर रहे थे तो उस दौरान उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी उनसे एक सवाल पूछ लिया. अनुष्का का ये सवाल कोहली या टीम इंडिया से जुड़ा हुआ नहीं था.

virat kohli and anushka sharma
  • 3/6

चैट के दौरान कोहली को रोकते हुए अनुष्का ने जो उनसे सवाल किया वह उनके हेडफोन को लेकर था. दरअसल, अनुष्का को उनका हेडफोन नहीं मिल रहा था, जिसके बाद उन्होंने विराट से पूछा कि मेरे हेडफोन कहां रखे हैं?

Advertisement
virat kohli and anushka sharma
  • 4/6

अनुष्का के इस सवाल पर विराट ने बड़े ही प्यार से जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'बेड के पास साइड टेबल पर, लव.' सवाल-जवाब का ये सेशन जारी रहा और एक फैन ने विराट से पूछा, 'आप खाली समय में क्या करते हैं.' कोहली ने जवाब में कहा, 'आराम करता हूं और अनुष्का के साथ कुछ अच्छे टीवी शो देखता हूं.'

virat kohli and anushka sharma
  • 5/6

सेशन के दौरान एक फैन ने विराट की बिटिया वामिका को लेकर सवाल किया. फैन ने पूछा कि वामिका का मतलब क्या होता है और क्या वह उसकी एक झलक दिखा सकते हैं. इसपर विराट ने कहा, ' वामिका देवी दुर्गा का एक नाम है. नहीं, हमने (विराट और अनुष्का) यह तय किया है कि हम अपने बच्चे को तबतक सोशल मीडिया पर नहीं लाएंगे, जब तक उसे सोशल मीडिया की समझ नहीं हो जाती और खुद अपना फैसला नहीं ले पाती.'

virat kohli and anushka sharma
  • 6/6

विराट और अनुष्का की मुलाकात 2013 में एक शैम्पू के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी और इसके बाद दोनों ने डेट करना शुरू किया. 017 में दोनों ने शादी की और इसके चार साल बाद 2021 में वह पैरेंट्स बने. इस साल जनवरी में अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम वामिका है.  

Advertisement
Advertisement