scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

कोहली की जबरदस्त फैन है पाकिस्तान की ये लड़की, कहा था- प्लीज मुझे विराट दे दो

Rizla Rehan
  • 1/7

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली स्टार क्रिकेटरों में से एक हैं. उनके फैन भारत में ही नहीं अन्य देशों में भी हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स इंतजार करते हैं. कोहली अपनी बैटिंग के अलावा अपने लुक को लेकर भी काफी फेमस हैं, खासतौर से लड़कियों में. विराट की कुछ ऐसी फीमेल फैन हैं जो चर्चा में रही हैं, उन्हीं में से एक है पाकिस्तान की रिजला रेहान. (Photo- Instagram)

Rizla Rehan
  • 2/7

रिजला सबसे पहले एशिया कप-2018 से सुर्खियों में आई थीं. दुबई में हुए उस एशिया कप में रिजला पाकिस्तान को सपोर्ट कर रही थीं. कैमरे में कैद होने के बाद रिजला की फोटो खूब वायरल हुई थी. वह इंटरनेट पर सेनसेशन बन गई थीं. 

Rizla Rehan
  • 3/7

इसके बाद रिजला 2019 वर्ल्ड कप के दौरान चर्चा में आईं. उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर एक ऐसा बयान दिया था जिससे हर कोई हैरान रह गया था.(Photo-Instagram)

Advertisement
Rizla Rehan
  • 4/7

रिजला से इंटरव्यू में पूछा गया था कि एक ऐसी चीज जो वो पाकिस्तान को टीम इंडिया की तरफ से तोहफे में देना चाहेंगी. जवाब में उन्होंने कहा था, ‘मुझे विराट दे दो, प्लीज मुझे विराट दे दो.'
 

Rizla Rehan
  • 5/7

रिजला वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए भी नजर आई थीं. रिजला ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने सेमीफाइनल के टिकट पहले ही इस उम्मीद में खरीद लिए थे कि पाकिस्तान अंतिम चार में जगह बना लेगा. 

Rizla Rehan
  • 6/7

सोशल मीडिया पर रिजला रेहान के हजारों फॉलोअर हैं. रिजला अक्सर क्रिकेट से जुड़ी बातें पोस्ट करती हैं. वह पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों से दुबई में रह रही हैं. (Photo-Instagram)

Rizla Rehan
  • 7/7

विराट कोहली की इस फैन ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैं कराची से हूं लेकिन पिछले 12 साल से दुबई में रह रही हूं. मैं दुबई और इस्लामाबाद में ज्यादा समय बिताती हूं. मैं चैरिटी करती हूं. मैं पाकिस्तान के वंचित बच्चों को शिक्षा मुहैया कराती हूं. मैंने कुछ बच्चियां गोद ले रखी हूं.' (Photo- Instagram)
 

Advertisement
Advertisement