scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

New Year 2022, Ind Vs Sa: Team India का New Year सेलिब्रेशन, पंजाबी गानों पर डांस-मस्ती, Photos

Team India
  • 1/8

साल 2022 का रंगारंग आगाज हो चुका है. दुनिया भर में लोग नए साल का जश्न मना रहे हैं और शुभकामनाएं भेज रहे हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर गई पर गई भारतीय टीम ने भी नए साल का शानदार स्वागत किया. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने न्यू ईयर केक काटा और खूब मस्ती की.

Team IND
  • 2/8

नए साल में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच के जरिए करेगी. सेंचुरियन टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत के बाद भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरा मुकाबला जीतकर भारतीय टीम के पास साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट जीतने का सुनहरा मौका है.

Virushka
  • 3/8

नए साल में विराट कोहली भी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को खत्म करना चाहेंगे. विराट कोहली साल 2020 और 2021 में एक भी शतक नहीं लगा पाए थे. उनका आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में डे-नाइट टेस्ट में आया था. तब से उनके 71वें शतक का इंतजार जारी है.

Advertisement
Shreyas Iyer
  • 4/8

दूसरे टेस्ट मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि श्रेयस अय्यर को मौका मिलता है या नहीं. श्रेयस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक एवं अर्धशतकीय पारी खेलकर टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया था. लेकिन टीम प्रबंधन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में अनुभवी अजिंक्य रहाणे को मौका दिया था.

Umesh Yadav
  • 5/8

हालिया सालों में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की सफलता में तेज गेंदबाजों की अहम भूमिका रही है. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह , ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत में अहम भूमिका निभाई है. उमेश यादव भी साउथ अफ्रीका दौरे पर इस पेस अटैक का हिस्सा हैं और प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने पर वो भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं.

Team India Players
  • 6/8

उधर, चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया है. रोहित शर्मा के चोटिल होने के चलते केएल राहुल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह पहली बार होगा जब राहुल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. मौजूदा टेस्ट सीरीज से राहुल उप-कप्तानी का दायित्व निभा रहे हैं.

Virushka
  • 7/8

विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. अनुष्का ने विराट के संग एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें दोनों न्यू ईयर केक के साथ दिखाई दे रहे हैं. अनुष्का का यह फोटो खूब वायरल हो रहा है और फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. अनुष्का शर्मा ने भी एक स्टोरी साझा की है, जिसमें होटल में पंजाबी गाने चल रहे हैं. 

Team India
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (इंस्टाग्राम/getty)

Advertisement
Advertisement