भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में टी20 के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 2-1 से शिकस्त दी. वनडे सीरीज का आखिरी यानी तीसरा वनडे रविवार (17 जुलाई) को मैनचेस्टर में खेला गया. इसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.
मैच जीतने के बाद जब ट्रॉफी उठाने की बारी आई, तो जश्न में डूबे भारतीय प्लेयर्स ने जमकर शैम्पेन उड़ाई. इस शैम्पेन उड़ाने की शुरुआत सबसे पहले ओपनर शिखर धवन और मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव ने की थी.
इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभाला और कप्तान रोहित शर्मा को शैम्पेन से स्नान करा दिया. पोडियम पर तीसरे वनडे के हीरो ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने जमकर मस्ती की.
इस मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे. आखिर में वो भी एक बड़ी बोतल उठाकर लाए और जमकर शैम्पेन उड़ाने लगे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस शैम्पेन उड़ाने वाली पार्टी का अंत कोहली और पंत ने ही किया.
WINNERS 🏆🇮🇳 pic.twitter.com/iYu3JSsI5j
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 17, 2022
इस बीच मैदान पर कमेंटेटर रवि शास्त्री भी मौजूद रहे. वह टीम इंडिया के पूर्व कोच हैं. उन्हें देख ऋषभ पंत ने एक शैम्पेन की बोतल उठाई और उनके पास पहुंच गए. पंत ने रवि शास्त्री को गले लगकर शैम्पेन की बोतल भी थमा दी.
Pant offering his champagne to Ravi Shastri#INDvENG #OldTrafford #Pant #TeamIndia pic.twitter.com/n9HguNNuID
— Tejesh R. Salian (@tejrsalian) July 17, 2022
मैच में मेजबान इंग्लैंड टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 45.5 ओवरों में 259 रन ही बना सकी थी. कप्तान जोस बटलर ने 80 बॉल पर सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली थी. जबकि टीम इंडिया के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 4 और युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट झटके.
इसके बाद 260 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 42.1 ओवरों में ही 5 विकेट गंवाकर 261 रन बना दिए और यह मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए ऋषभ पंत ने 113 बॉल पर 125 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि हार्दिक पंड्या ने 55 बॉल पर 71 रन जड़ दिए. इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ली ने 3 विकेट लिए.