पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री क्रिकेट के मैदान पर सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्वों में से हैं. रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट के कई एतिहासिक पलों का हिस्सा रहे हैं. चाहे वह ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया से जुड़े रहे हों या क्रिकेट कमेंटेटर या कोच, उनका जलवा तीनों में ही रहा.
2007 में बतौर मैनेजर भारतीय टीम के साथ जुड़ने के बाद शास्त्री ने कमेंट्री से दूरी बना ली. 2014-16 तक रवि शास्त्री टीम इंडिया के डायरेक्टर भी रहे. इसके बाद इस दिग्गज को जुलाई 2017 में टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया गया.
शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ने 2019 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तया किया. शास्त्री के कोच रहते टीम इंडिया ने टेस्ट में अपनी बादशाहत को कायम रखा है.
शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दो टेस्ट सीरीज में भी जीत दर्ज की. इसके अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज में सीमित ओवरों की सीरीज जीती.
क्रिकेट के मैदान से दूर भी रवि शास्त्री का जलवा कायम है. वह सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले क्रिकेट कोच हैं. शास्त्री को बीसीसीआई से हर साल 9.5 करोड़ से 10 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं. टीम इंडिया के इस कोच के पास एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियां हैं. रवि शास्त्री की कुल संपत्ति करीब 58 करोड़ है. (Photo- Twitter handle of Ravi Shastri)
रवि शास्त्री के पास Audi, BMW, Ford जैसे ब्रांड की कार हैं. ये कीमती कारें उनके मुंबई स्थित घर की शोभा बढ़ाती हैं. शास्त्री को ऑडी कार इनाम के तौर पर भी मिल चुकी है. ये तोहफा उन्हें 1985 के बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर मिला था.
रवि शास्त्री की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह के साथ काफी चर्चा में रहा. दोनों की तस्वीर मैग्जीन कवर पर भी आई. फैन्स उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन शास्त्री ने जहां 1990 में रितु सिंह से शादी की, वहीं अमृता सिंह ने खुद से उम्र में छोटे सैफ अली खान से निकाह किया. उधर, शादी के करीब 18 साल बाद 2008 में शास्त्री पिता बने, बेटी अलेखा का जन्म हुआ. हालांकि 2012 में रवि शास्त्री ने तलाक की अर्जी दायर की.