scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Happy birthday Dinesh Karthik: कार्तिक का 'दुश्मन' है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, प्रेग्नेंट वाइफ से की थी शादी

dinesh karthik
  • 1/7

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. कार्तिक आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में जुलाई 2019 में खेले थे. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में कार्तिक कुछ खास नहीं कर सके थे. वह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. कार्तिक का टीम इंडिया में अब जगह बना पाना बेहद मुश्किल है. 

dinesh karthik
  • 2/7

कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 टी20 मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 1025, वनडे में 1752 और टी20आई में 399 रन बनाए हैं. कार्तिक की निदहास ट्रॉफी की उस पारी को कौन भूल सकता है जब उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम इंडिया को चैम्पियन बनाया था. 

murli vijay
  • 3/7

कार्तिक अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे. तमिलनाडु के ही उनके साथी खिलाड़ी मुरली विजय के साथ उनका विवाद जगजाहिर है. इस विवाद का जड़ हैं दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी निकिता. खबरें थी कि मुरली विजय ने कार्तिक को धोखा देकर उनकी गर्भवती वाइफ से शादी की थी. 
 

Advertisement
dinesh karthik
  • 4/7

कार्तिक ने साल 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता से शादी की थी. 5 साल बाद कार्तिक की पत्नी की मुलाकात क्रिकेटर मुरली विजय से हुई. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और धीरे-धीरे दोनों करीब आने लगे. 

murli vijay
  • 5/7

दिनेश कार्तिक को जब दोनों के अफेयर के बारे में मालूम पड़ा तो उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. कार्तिक ने जब निकिता को तलाक दिया उस समय वह प्रेग्नेंट थीं. तलाक होते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली. 

dinesh karthik
  • 6/7

बताया जाता है कि कार्तिक ने कभी बेटे पर अपना हक जताने की कोशिश नहीं की. निकिता से तलाक के बाद दिनेश कार्तिक की जिंदगी में इंटरनेश्नल स्कवॉश प्लेयर दीपिका पल्लीकल की एंट्री हुई. 

Dinesh karthik
  • 7/7

दिनेश कार्तिक के इस बुरे दौर में दीपिका ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. इसके बाद दोनों ने बहुत ही जल्दी सगाई कर ली. अक्टूबर 2014 में एक इवेंट के दौरान दोनों ने कहा कि वह 2015 में शादी कर सकते हैं, और ऐसा हुआ भी दोनों ने साल 2015 में शादी कर ली.
 

Advertisement
Advertisement