scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind tour of SA: कोच द्रविड़ के साथ टीम इंडिया की 'चौपाल', कप्तान कोहली कहीं नहीं दिखे

Team India
  • 1/8

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बीच टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच 3 टेस्ट और उसके बाद 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी. दौरे का आगाज टेस्ट सीरीज के साथ होगा. इससे पहले ही टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों के साथ चौपाल लगाते नजर आए. यानी सभी ने मौज-मस्ती करते हुए एकसाथ 'पिकनिक' मनाई.

India Team
  • 2/8

टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल ने इस 'चौपाल' की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें कोच राहुल द्रविड़ के साथ उपकप्तान केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा समेत बाकी खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं.

Team India tour of SA
  • 3/8

जिन तस्वीरों को मयंक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उनमें कप्तान विराट कोहली कहीं नहीं दिखाई दिए. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कोच और कप्तान के बीच कुछ भी सही नहीं है.

Advertisement
Virat Kohli and Rahul Dravid
  • 4/8

हालांकि नेट प्रैक्टिस में जरूर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिला था. बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते समय द्रविड़ ने कोहली को कुछ टिप्स भी दिए थे, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने ही शेयर किया था.

Team India Net Practice
  • 5/8

हाल ही में कोहली ने खुद ही टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया और रोहित को दोनों फॉर्मेट की कमान सौंप दी. साउथ अफ्रीका दौरे से पहले कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें कोहली के साथ कोच द्रविड़ साथ में नहीं दिखे थे.

Team India News
  • 6/8

भारतीय टीम ने अब तक साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में कोहली की कप्तानी में टीम के पास पहली सीरीज जीतने का मौका है. टीम इंडिया ने अब तक साउथ अफ्रीका में उसी के खिलाफ 7 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिनमें से अब तक एक भी सीरीज नहीं जीती. 6 में भारत को हार मिली, जबकि 2010 में एक सीरीज ड्रॉ रही थी.

Mayank Agrawal
  • 7/8

टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल ने इस चौपाल की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्होंने दो फोटोज शेयर की थी, जिसमें कप्तान विराट कोहली कहीं भी नहीं दिखाई दिए.

Virat Kohli and KL Rahul
  • 8/8

All Photos Credit: Twitter (Mayank Agarwal and BCCI)

Advertisement
Advertisement