टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टीवी एंकर संजना गणेशन एक-दूजे के हो चुके हैं. दोनों ने हाल ही में गोवा में एक निजी समारोह में शादी की. बुमराह और संजना ने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए.
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी 15 मार्च को हुई. बुमराह ने ट्वीट कर शादी के बंधन में बंधने का ऐलान किया था. उन्होंने अब शादी के बाद की पहली तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक-दूजे का हाथ पकड़े हुए दिख रहे हैं. बुमराह ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि पिछले कुछ दिन शानदार रहे हैं. आप सभी से मिले प्यार के हम बहुत आभारी हैं. धन्यवाद...
The last few days have been nothing short of absolutely magical! We are so grateful for all the love & wishes we’ve received. Thank you. pic.twitter.com/dhWH918Ytu
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) March 19, 2021
इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने शादी की तस्वीर को ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है. प्यार ने हमें चलाया, हम एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं. बुमराह ने लिखा कि आज हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं.
“Love, if it finds you worthy, directs your course.”
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) March 15, 2021
Steered by love, we have begun a new journey together. Today is one of the happiest days of our lives and we feel blessed to be able to share the news of our wedding and our joy with you.
Jasprit & Sanjana pic.twitter.com/EQuRUNa0Xc
बुमराह और संजना की शादी की चर्चा बीते कई दिनों से चल रही थी. बता दें कि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी. उन्होंने निजी कारणों से छुट्टी ली थी. बाद में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया.