scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

वाइफ संजना गणेशन संग हाथों में हाथ... बुमराह ने शादी के बाद शेयर की पहली Photo

jasprit bumrah shares first photo with sanjana ganesan
  • 1/5

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टीवी एंकर संजना गणेशन एक-दूजे के हो चुके हैं. दोनों ने हाल ही में गोवा में एक निजी समारोह में शादी की. बुमराह और संजना ने रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए. 
 

jasprit bumrah shares first photo with sanjana ganesan
  • 2/5

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी 15 मार्च को हुई. बुमराह ने ट्वीट कर शादी के बंधन में बंधने का ऐलान किया था. उन्होंने अब शादी के बाद की पहली तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक-दूजे का हाथ पकड़े हुए दिख रहे हैं. बुमराह ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि पिछले कुछ दिन शानदार रहे हैं. आप सभी से मिले प्यार के हम बहुत आभारी हैं. धन्यवाद...

jasprit bumrah shares first photo with sanjana ganesan
  • 3/5

इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने शादी की तस्वीर को ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है. प्यार ने हमें चलाया, हम एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं. बुमराह ने लिखा कि आज हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं.
 

Advertisement
jasprit bumrah shares first photo with sanjana ganesan
  • 4/5

बुमराह और संजना की शादी की चर्चा बीते कई दिनों से चल रही थी. बता दें कि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए बीसीसीआई से छुट्टी मांगी थी. उन्होंने निजी कारणों से छुट्टी ली थी. बाद में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया.
 

jasprit bumrah shares first photo with sanjana ganesan
  • 5/5

वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया है. बुमराह अब सीधे आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे. 9 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन में बुमराह एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. 
 

Advertisement
Advertisement