scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Harmanpreet Kaur: 'वह जॉगिंग कर रही...', टीम इंडिया की पूर्व कप्तान ने हरमनप्रीत कौर पर उठाए सवाल, सपोर्ट में उतरीं अनुष्का शर्मा

team india
  • 1/8

आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. केपटाउन में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन वह आठ विकेट खोकर ही 167 रन ही बना पाई थी. अब फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना मेजबान साउथ अफ्रीका से होना है.

harmanpreet kaur
  • 2/8

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के रनआउट होने को लेकर बवाल मचा हुआ है. पारी के 15वें ओवर में दूसरे रन के लिए वापस आते समय हरमनप्रीत का बल्ला अटक गया था और एलिसा हीली ने गिल्लियां बिखेर भारतीय कप्तान को रन आउट कर दिया था. भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी ने इस रनआउट को लेकर हरमनप्रीत कौर की आलोचना की.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

diana edulji
  • 3/8

डायना एडुल्जी ने कहा, 'वह सोच रही हैं कि बल्ला फंस गया है, लेकिन अगर आप दूसरा रन देखेंगे तो पता चलता है कि वह जॉगिंग कर रही थीं. जब यह पता है कि आपका विकेट इतना महत्वपूर्ण है तो आप आराम से क्यों दौड़ रही हैं? आपको जीतने के लिए प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना होगा. एलिसा पेरी ने किस तरह डाइव लगाकर दो रन बचाए थे. यही प्रोफेशनल क्रिकेट है.' एडुल्जी ने खराब शॉट सेलेक्शन के लिए शेफाली वर्मा और जेमिमा की भी आलोचना की.

Advertisement
harmanpreet kaur
  • 4/8

एडुल्जी ने कहा, 'वे अंत तक हार नहीं मानते हैं और हम लड़ने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं. आप हर समय आखिरी लम्हों में मैच नहीं गंवा सकते. उन्होंने सोचा कि वह आराम से पहुंच जाएंगी. हमें 1970 के दशक में सुनील गावस्कर ने बताया था कि गेंद पर रन लेते समय हर बारआपको अपना बल्ला ग्राउंड करना सीखना होगा, तभी आप उस आदत में आ पाएंगे. उनका बल्ला गलत हाथ में था. हरमन इसे दाएं हाथ में पकड़तीं तो वह खुद को स्ट्रेच कर पातीं और रन पूरा कर पातीं.'

harmanpreet kaur
  • 5/8

हरमनप्रीत कौर ने अपने रनआउट होने को अनलकी करार दिया था. हरमन ने कहा था, 'जेमिमा रोड्रिग्स के साथ हुई साझेदारी से हम लय में आ गए थे. इसके बाद हम हारने की उम्मीद नहीं कर रहे थे. जिस तरह से मैं रन आउट हुई इससे ज़्यादा कुछ अनलकी कुछ नहीं हो सकता.'

harmanpreet kaur
  • 6/8

हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा, 'लेकिन क्रिकेट में कभी-कभी ऐसा होता है और जो होता है हमें उसे स्वीकार करना होता है. इस पूरे टूर्नामेंट में हमारी टीम ने जिस तरह का क्रिकेट खेला उससे मैं खुश हूं. हमने ऋचा घोष की तरह कुछ अच्छे परफॉर्मेंस देखें.'

anushka sharma
  • 7/8

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की हार के बाद हरमनप्रीत कौर की एक फोटो सामने आई थी जिसमें वह काले चश्मे में नजर आ रही थीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी वह फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आप और आपकी टीम पर हमेशा गर्व है.

harmanpreet kaur
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images)

Advertisement
Advertisement