scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

परिवार संग इस शहर में छुट्टियां बिताने निकले MS धोनी, सामने आईं तस्वीरें

MS Dhoni with his family
  • 1/6

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे 9 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है. संन्यास के बाद धोनी अपने परिवार को पूरा समय दे रहे हैं. उनकी तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं. 
 

MS Dhoni
  • 2/6

धोनी अपने परिवार संग छुट्टियां बिताने के लिए हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी 12 लोगों के साथ शिमला पहुंचे हैं. वह शुक्रवार की शाम को हिमाचल के इस खूबसूरत शहर पहुंचे. (Photo- Twitter)
 

mahendra singh Dhoni
  • 3/6

पिछले तीन साल में धोनी का यह दूसरा शिमला दौरा है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान आखिरी बार एक ऐड की शूटिंग के लिए अगस्त 2018 में शिमला पहुंचे थे. 

Advertisement
MS Dhoni on bike
  • 4/6

धोनी ने 2018 में शिमला में एक बैंक के लिए विज्ञापन शूट किया था. इस दौरान धोनी ने शिमला की सड़कों पर बाइक राइडिंग भी की थी. धोनी का इस बार का दौरा निजी है. वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. 

CSK captain MS Dhoni
  • 5/6

एमएस धोनी क्रिकेट के मैदान पर सितंबर में दिखेंगे. वह आईपीएल-14 के दूसरे हिस्से में सीएसके का नेतृत्व करेंगे. कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल-14 को 4 मई को टाल दिया गया था. 

chennai superkings team
  • 6/6

आईपीएल-14 का दूसरा हिस्सा सितंबर-अक्टूबर में UAE में खेला जाएगा. धोनी की टीम सीएसके अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. उसने 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है. 
 

Advertisement
Advertisement