scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

कोहली पर नरम हुए गंभीर, इंग्लैंड सीरीज से पहले की कप्तानी की तारीफ

Gautam Gambhir speaks on Virat kohli captaincy
  • 1/5

इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कप्तान विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बयान दिया है. गंभीर ने कहा कि उन्होंने कभी टेस्ट और वनडे मैचों में कोहली की कप्तानी पर सवाल नहीं उठाए. गंभीर ने साथ ही ये भी उम्मीद जताई है कि कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया नई ऊंचाइयों को छुएगी. (फाइल फोटो)

Gautam Gambhir speaks on Virat kohli captaincy
  • 2/5

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में कोहली बतौर कप्तान वापसी करेंगे. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे. एडिलेड टेस्ट के बाद कोहली स्वदेश लौट आए थे. उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी. रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से मात दी थी. (फाइल फोटो)
 

Gautam Gambhir speaks on Virat kohli captaincy
  • 3/5

स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में गंभीर से जब कोहली की कप्तानी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने टेस्ट या एकदिवसीय क्रिकेट की कप्तानी पर विराट कोहली पर कभी सवाल नहीं किया. गंभीर ने साथ ये भी उम्मीद जताई कि कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम मजबूती से आगे बढ़ेगी. (फाइल फोटो)

Advertisement
Gautam Gambhir speaks on Virat kohli captaincy
  • 4/5

गौतम गंभीर ने कहा कि मैंने हमेशा कोहली की टी-20 की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं. टेस्ट और वनडे की कप्तानी पर मैंने कभी सवाल नहीं उठाए. गंभीर ने कहा कि कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है.गौतम गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया कभी भी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही है और ये बात कोहली अक्सर कहते भी रहे हैं. पूर्व ओपनर ने कहा कि इंग्लैंड सीरीज में कोहली तरोताजा होकर लौट रहे हैं, इसका फायदा टीम को होगा. (फाइल फोटो)

Gautam Gambhir speaks on Virat kohli captaincy
  • 5/5

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होने जा रहा है. पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाएंगे. इंग्लैंड ने आखिरी बार भारत में 2016/17 में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. तब टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 4-0 (5) से मात दी थी. (फाइल फोटो) 
 

Advertisement
Advertisement