scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ajaz Patel, Ravichandran Ashwin: 'अब तो उसे ब्लू टिक दे दो...', अश्विन और टीम इंडिया ने एजाज को दिया खास तोहफा

Team India
  • 1/8

भारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट मैच 372 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली. भारतीय टीम ने भले ही इस मुकाबले में जीत हासिल की हो, लेकिन सुर्खियों के केंद्र- बिंदु में कीवी स्पिनर एजाज पटेल रहे. 

Ajaz Patel
  • 2/8

गौरतलब है कि एजाज ने भारत की पहली पारी में सभी दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही एजाज इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी दस विकेट झटकने वाले महज तीसरे गेंदबाज बन गए थे. एजाज से पहले जिम लेकर और अनिल कुंबले यह कारनामा कर चुके थे.

Ashwin-Ajaz
  • 3/8

एजाज पटेल ने अपने इस शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के भी दिलों में जगह बना ली है. चौथे दिन मैच समाप्ति के बाद भारतीय टीम ने भी एजाज को खास तोहफा दिया. रविचंद्रन अश्विन ने एजाज पटेल को भारतीय टीम की एक जर्सी उपहार में दी, जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ियों के सिग्नेचर थे.

Advertisement
Ashwin-Ajaz
  • 4/8

न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बावजूद एजाज पटेल का ट्विटर अकाउंट @AjazP वेरिफाइड नहीं है, अर्थात उनके अकाउंट में 'ब्लू टिक' नहीं लगा हुआ है. एजाज ने अक्टूबर 2011 में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था और उनके अकाउंट पर 12 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Ajza-Ashwin
  • 5/8

रविचंद्रन अश्विन ने अब एजाज के ब्लू टिक को लेकर ट्विटर से एक खास डिमांड कर डाली. उन्होंने ट्वीट किया, 'डियर वेरीफाइड एक पारी में दस विकेट का लेना निश्चित रूप से इस प्लेटफॉर्म पर सत्यापित (वेरिफाइड) होने का एक पात्र है. इसके बाद ही अश्विन ने खुशी के आंसू वाली इमोजी भी पोस्ट की.

 

Ashwin
  • 6/8

रविचंद्रन अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ सम्पन्न सीरीज में एजाज पटेल के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. अश्विन ने चार पारियों में कुल 14 विकेट चटकाए, जो एजाज के मुकाबले तीन कम रहे. शानदार प्रदर्शन के चलते अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया.

Team India
  • 7/8

इस सीरीज जीत के साथ ही भारत टीम टेस्ट रैंकिंग में फिर एक बार नंबर-1 पर पहुंच गई है. भारत के पास अब 124 रैंकिंग अंक हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भारत से हार के बाद 121 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर फिसल गई हैं. टीम इंडिया अब इस महीने साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है.

Axar Patel and Ravindra Jadeja
  • 8/8

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की समाप्ति के बाद एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में जहां एक तरफ अक्षर और एजाज हैं, वहीं रचिन और जडेजा दूसरी ओर हैं. (सभी फोटो क्रेडिट: @BCCI)

Advertisement
Advertisement