scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Rohit Sharma Team India: पहली बॉल से दे दनादन...टीम इंडिया ने बदला T20 खेलने का तरीका, रोहित भी अडिग!

Team India
  • 1/8

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में टीम इंडिया को हार मिली तो भारत के इस फॉर्मेट के खेलने के तरीके पर सवाल खड़े हुए. टी-20 फॉर्मेट का पहला वर्ल्डकप जीतने वाली टीम इंडिया, जहां इंडियन प्रीमियर लीग जैसा टूर्नामेंट होता है वही इस फॉर्मेट में मात खा रही थी. लेकिन अब चीज़ें बदलने लगी हैं, नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने टी-20 खेलने का तरीका बदला है जिसका असर पिछले कुछ मैच में दिखने लगा है. 
 

Suryakumar Yadav
  • 2/8

इंग्लैंड के खिलाफ हुए तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया एक अलग अवतार में दिखी. पहले दो मैच में भारत ने पहले बैटिंग की, तीसरे मैच में चेज़ करने का मौका मिला. लेकिन तीनों ही मैच में एक समानता थी कि भारत ने अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत धुआंधार अंदाज़ से की, यानी पहली बॉल से ही अटैक करने की कोशिश की.

Rohit Sharma
  • 3/8

कप्तान रोहित शर्मा खुद इस मिशन की अगुवाई कर रहे हैं, तीन टी-20 में रोहित के नाम 11 (12 बॉल), 31 (20 बॉल), 24 (14 बॉल) का स्कोर है, जो बताता है कि भारत शुरुआत से ही तेज़ खेल रहा है. ऐसा ही विराट कोहली की बल्लेबाजी में दिखा है, जो आते ही बड़े शॉट खेलने लगे हैं. वरना दोनों ही खिलाड़ी पहले कुछ बॉल लेते थे और बाद में बड़े शॉट की शुरुआत करते थे. 

Advertisement
Captain Rohit Sharma
  • 4/8

रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया इसी तरह से खेलेगी, चाहे उसे कुछ मैच में फेल ही क्यों ना होना पड़ जाए. टीम इंडिया की इस अप्रोच पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘एक टीम के तौर पर हम एक निश्चित तरीके से खेलना चाहते हैं. हर प्लेयर को उस प्रोसेस के तहत आना होगा, वरना आपके लिए प्लान मुश्किल होगा. हर प्लेयर जो टीम का हिस्सा है, वह इस रिस्क को लेने के लिए तैयार है. हर कोई देखना चाहता है कि वह इस तरीके से क्या कर सकते हैं. 

Virat Kohli Team India
  • 5/8

कप्तान रोहित शर्मा बोले कि हर प्लेयर को सोचना होगा कि वह कैसे बेहतर कर सकता है, क्या नए तरीके अपना सकता है. कुछ बार हम इस प्लान में फेल होंगे, कई बार प्लान सही होगा. लेकिन हमें रिस्क लेने से बिल्कुल नहीं घबराना चाहिए. रोहित शर्मा ने साफ कहा है कि हमें व्हाइट बॉल क्रिकेट को सही तरीके से समझना होगा. 

Rohit TeaM India
  • 6/8

बता दें कि अभी तक टीम इंडिया ने टी-20 क्रिकेट को एक छोटा वनडे मैच की तरह देखा है. जहां पर सधी हुई शुरुआत और उसके बाद बड़े शॉट खेलने के तरीके को अपनाया है, लेकिन अब चीज़ें नए सिरे से सोची जा रही हैं. ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे इंग्लैंड ने कुछ साल पहले इयॉन मोर्गन की अगुवाई में अपने व्हाइट बॉल क्रिकेट को पूरी तरह बदला था और अब इंग्लैंड टेस्ट के साथ-साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी मज़बूत टीम है.

Rahul Dravid
  • 7/8

टीम इंडिया इस वक्त टी-20 वर्ल्डकप 2022 की तैयारियों में जुटी है. इसी साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप होना है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ एक नए फॉर्मूले के तहत टीम कॉम्बिनेशन बैठाने की कोशिश में हैं, ताकि वर्ल्डकप में सफल हो सकें. 

Getty Images
  • 8/8

All Photos: Getty Images

Advertisement
Advertisement